Header Ads

Buxar Top News: साफ-सुथरा एवं जाम के झाम से मुक्त हो नगर, निजी स्कूल संचालकों के साथ अनुमंडलाधिकारी ने की बैठक ।



नगर में बड़ी स्कूल बसों के संचालन के समय में परिवर्तन करते हुए ट्रैफिक जाम से जूझ रहे शहर को मुक्ति दिलाने में अपना सहयोग करें. वहीं प्रयास यह भी किया जाए कि जाम से नगर को मुक्त बनाने के लिए रुट का भी निर्धारण किया जाए

- स्कूल संचालकों से अपील, बसों के संचालन के समय में परिवर्तन कर जाम मुक्त बनाए नगर
- नियमित रूप से साफ सफाई को लेकर चलाया जाए जागरूकता कार्यक्रम.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  नगर में आए दिन लगने वाले सड़क जाम तथा नगर में स्वच्छता के संबंधित भूमिका तय करने के लिए मंगलवार को सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने निजी स्कूलों के संचालकों के साथ अनुमंडल कार्यालय में एक बैठक की. बैठक में उन्होंने स्कूल संचालकों से अपील की कि वे नगर में बड़ी स्कूल बसों के संचालन के समय में परिवर्तन करते हुए ट्रैफिक जाम से जूझ रहे शहर को मुक्ति दिलाने में अपना सहयोग करें. वहीं प्रयास यह भी किया जाए कि जाम से नगर को मुक्त बनाने के लिए रुट का भी निर्धारण किया जाए ताकि लोगों लोगों को सहूलियत हो. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि साफ-सफाई को लेकर लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए स्कूली छात्रों तथा स्कूल प्रबंधन नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाएं जिससे कि नगर को साफ-सुथरा एवं प्रदूषण रहित बनाया जा सके.

बैठक में रेड क्रॉस के सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय मिश्रा रविंद्र सिंह सरोज सिंह समेत विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य/प्रतिनिधि मौजूद रहे ।
















No comments