Header Ads

Buxar Top News: कुतर्क अथवा गलत मान्यताओं से समाज और राष्ट्र में होगी अशांति- आचार्य रणधीर ओझा



आज समाज में दांपत्य जीवन में एक दूसरे के प्रति विश्वास का अभाव दिखता है जबकि जीवन का मूल आधार श्रद्धा एवं विश्वास है.

- नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा का हुआ है आयोजन.
- तीसरे दिन कथावाचक रणधीर ओझा ने प्रकट किए अपने उद्गार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिस समाज में कुतर्क अथवा गलत मान्यताओं का बोलबाला रहेगा उस समाज व राष्ट्र की शांति की कल्पना भी बेकार है. श्रद्धा एवं विश्वास पर ही परिवार समाज व देश में शांति सौहार्द एवं गलत मान्यताओं का अंत होता है. भगवान शिव पार्वती के विवाह के पश्चात कार्तिकेय का जन्म हुआ उस समय तारकासुर का संपूर्ण धरा पर गलत मान्यताओं का साम्राज्य फैला हुआ था. उसके अलावा भ्रष्टाचार व पापाचार से संपूर्ण विश्व यहां तक की देव समाज भी दुखी एवं भयभीत था. उक्त बातें नौ दिवसीय संगीतमय राम कथा के तीसरे दिन विश्व प्रसिद्ध रामरेखा घाट स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में कथा वाचक आचार्य रणधीर ओझा ने कही. उन्होंने कहा कि शिव पार्वती के विवाह के पश्चात जन्मे कार्तिकेय ने तारकासुर का वध कर उसके पाक के साम्राज्य को समाप्त कर दिया. आचार्य ने कथा प्रसंग को सुनाते हुए कहा कि हिंदी शब्दकोश में कार्तिकेय का अर्थ पुरुषार्थ होता है. श्रद्धा एवं विश्वास से जो पुरुषार्थ प्रकट होता है वही संसार के अहम एवं भ्रम का सर्वनाश करता है. कथा के दौरान कथा वाचक आचार्य ने कहा कि आज समाज में दांपत्य जीवन में एक दूसरे के प्रति विश्वास का अभाव दिखता है जबकि जीवन का मूल आधार श्रद्धा एवं विश्वास है. उन्होंने विवाह के प्रसंग में एक पत्नी के कर्तव्य का बोध कराया. कथा के दौरान आयोजन मंडल के रामस्वरूप अग्रवाल, सत्यदेव प्रसाद, हरिशंकर गुप्ता, साकेत कुमार, विजय कुमार वर्मा, संजय सिंह, रोहतास गोयल समेत कई श्रद्धालु उपस्थित रहे.
















No comments