Header Ads

Buxar Top News: .. मुझे बचा लीजिए, मेरे साथ कई लड़कियां अंधेरे कमरे में बंद हैं !



नगर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड काली मंदिर के समीप डॉक्टर मधु सिंह के यहां लाया था. संयोगवश उस समय चिकित्सिका अपने क्लीनिक में मौजूद नहीं थी. तभी उसकी पत्नी ने भूख लगने की बात कही. 

-  नगर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड इलाके का मामला.
- पति ने लगाया अपहरण कर लिए जाने का आरोप जांच में जुटी पुलिस.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र एक महिला के गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में गायब राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी गाँव के रहने वाले महिला के पति मोहम्मद इसरार, पिता- मुस्तकीम, ने बताया है कि पिछले 15 मई को अपनी पत्नी शाहजहां खातून को इलाज के लिए नगर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड काली मंदिर के समीप डॉक्टर मधु सिंह के यहां लाया था. संयोगवश उस समय चिकित्सिका अपने क्लीनिक में मौजूद नहीं थी. तभी उसकी पत्नी ने भूख लगने की बात कही. जब खाना खाने के लिए पति बाहर गया उसी समय महिला बाहर निकल गई. हालांकि, इससे पहले ही उसने अपना मोबाइल तथा इलाज का पैसा अपने पति को दे दिया था. बाद में काफी खोजबीन करने के बाद भी जब महिला का पता नहीं लगा तो उन लोगों ने महिला का मोबाइल खंगालना शुरू किया. मोबाइल पर सुबह में एक नंबर 6393011718 से फोन आया था. अपरिचित नंबर होने के कारण जब उस नंबर पर फोन किया गया तो फोन उठाने वाले में उधर से गाली- गलौज शुरू कर दिया तथा बाद में फोन काट दिया. घटना की जानकारी लिखित रुप से नगर थानाध्यक्ष को दी गई. इस घटना के तकरीबन 2 दिन बाद 17 मई की रात को 9:30 उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के निवासी लड़की के पिता के नंबर पर मोबाइल संख्या 96164 56716 से एक फोन आया, जिसमें लड़की ने रोते हुए बताया कि मुझे बचा लो.  मैं जहां हूं वहां पर बहुत सारी महिलाएं एवं लड़कियां हैं. हम एक अंधेरे कमरे में बंद है. यही नहीं उनके पिता तत्काल नगर थाना पहुंचे तथा उसी नंबर पर पुनः लड़की से बात कराई.

मामले में नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
















No comments