Buxar Top News: गर्मी के मौसम में पावर कट और लो वोल्टेज से परेशानी, विधायक ने बिजली कंपनी को दिया व्यवस्था सुधारने का निर्देश ..
लो वोल्टेज तथा पावर कट की समस्या आ रही है उन्हें दुरुस्त करने का निर्देश दिया साथ ही यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर ट्रांसफार्मर को भी बदल दिया जाए, लेकिन किसी भी सूरत में गर्मी के मौसम में जनता को कष्ट नहीं होना चाहिए.
- लो वोल्टेज तथा पावर कट से परेशान हैं लोग
- विधायक ने कहा आवश्यकता पड़ने पर बदल दिया जाए ट्रांसफार्मर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक ओर जहाँ उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हुआ है. वहीं बिजली कंपनी ने भी अपना रुख दिखाना शुरू कर दिया है. नगर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बिजली की कटौती को लेकर सदर विधायक द्वारा संज्ञान लेते हुए उन इलाकों का निरीक्षण कराया गया जहाँ बिजली व्यवस्था बदहाल है. नगर के ऐसे इलाकों जिनमें बिजली आपूर्ति में लो वोल्टेज तथा पावर कट की समस्या आ रही है उन्हें दुरुस्त करने का निर्देश दिया साथ ही यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर ट्रांसफार्मर को भी बदल दिया जाए, लेकिन किसी भी सूरत में गर्मी के मौसम में जनता को कष्ट नहीं होना चाहिए.
उनके निर्देश पर गोपाल त्रिवेदी, पप्पू पांडेय एवं संतोष पांडेय ने विद्युत सहायक अभियंता के साथ नालबंद टोली, ठठेरी बाजार, मुनीम चौक, मेन रोड, बाबा कंपलेक्स तथा दुर्गा सिनेमा के पास के ट्रांसफार्मर का निरीक्षण किया गया. जिसके बाद उन्होंने शीघ्रातिशीघ्र बिजली समस्या को दूर करने का निर्देश विद्युत आपूर्ति सहायक अभियंता नगर को दिया.
विधायक के इस पहल से नगरवासियों ने राहत की सांस ली है. नगर के आदर्श नगर इलाके के रहने वाले अजय मिश्रा ने विधायक के पहल का स्वागत करते हुए कहा है कि उमस भरी गर्मी में बिजली की व्यवस्था को ठीक करने के लिए विधायक का यह कदम सराहनीय है. उन्होंने बताया कि बढ़ती हुई गर्मी के साथ बिजली विभाग के द्वारा परेशानियां भी बढ़ गई थी.
Post a Comment