Buxar Top News: विकलांग बनने की होड़, चिकित्सक से मारपीट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में की तोड़फोड़ ..
कैंप लगाकर विकलांगता प्रमाण पत्र बनाया जा रहा था. इसी बीच एक व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से 40% विकलांगता दिखलाकर विकलांगता प्रमाण पत्र बनाए जाने का दबाव प्रभारी चिकित्सक पर डाला गया.
- सिविल सर्जन ने दी है प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के निर्देश
- कहा, नहीं थी विकलांगता, 40% विकलांगता का प्रमाण पत्र बनाने का बना रहे थे दबाव.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चक्की ओपी थाना क्षेत्र के चक्की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा प्रभारी चिकित्सक के साथ मारपीट एवं तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. मामले में सिविल सर्जन डीएन ठाकुर ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंप लगाकर विकलांगता प्रमाण पत्र बनाया जा रहा था. इसी बीच एक व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से 40% विकलांगता दिखलाकर विकलांगता प्रमाण पत्र बनाए जाने का दबाव प्रभारी चिकित्सक पर डाला गया. जबकि वह व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ था. जब चिकित्सक ने ऐसा करने से मना किया तो स्थानीय दबंग किस्म के एक व्यक्ति ने ना सिर्फ उनके साथ मारपीट की, बल्कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ भी की. सिविल सर्जन ने बताया कि उक्त मामले के संज्ञान में आते हैं चिन्हित व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दे दिए गए है.
Post a Comment