Header Ads

Buxar Top News: स्वास्थ्य सेवा के बदहाल स्थिति को लेकर सांसद का किया गया घेराव !



स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सिविल सर्जन से बात की तथा उन्हें अस्पताल की स्थिति से तत्काल उन्हें अवगत कराने की बात कही. 


- युवा नेता रामजी सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने सर्किट हाउस में बनाया बंधक
- सांसद ने लगाया सिविल सर्जन को फोन स्थिति से अवगत कराने की कही बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सरकारी अस्पताल की लापरवाही से हो रही मौतों के खिलाफ युवा नेता रामजी सिंह की अगुवाई में जिला अतिथि गृह में ठहरे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे को तकरीबन डेढ़ घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया. युवा स्वास्थ्य सेवा की बदहाली को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना था कि सदर अस्पताल बक्सर में स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था बहाल की जाए. साथ ही साथ स्वास्थ्य सेवा की बदहाली पर भी उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री से सवाल किए. उनका कहना था कि जब तक स्वास्थ्य राज्यमंत्री इस पर कठोर कदम नहीं उठाते तब तक वह उन्हें मुक्त नहीं करेंगे. हालांकि, स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सिविल सर्जन से बात की तथा उन्हें अस्पताल की स्थिति से तत्काल उन्हें अवगत कराने की बात कही. स्वास्थ्य मंत्री से साफ तौर पर कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.















No comments