Header Ads

Buxar Top News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बरामद हुई शराब !



कुल 9 बोरे में दो हजार बोतल (375 एमएल) विदेशी शराब की बरामदगी की गई है. 
प्रतीकात्मक तस्वीर

- डुमराँव थाना क्षेत्र के रजडीहा गाँव का मामला. 
- गुप्त सूचना के आधार पफ पुलिस ने की कारवाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव थाना क्षेत्र के रजडीहा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने गांव के ही पानी से भरे गड्ढे तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अर्धनिर्मित शौचालय की टंकी से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की.

मामले में थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गांव के रहने वाले रामपति यादव के द्वारा शराब बेची जा रही है. इसके आधार पर की गई छापेमारी में शराब की बरामदगी की गई. साथ ही साथ कारोबारी रामपति यादव (25 वर्ष) पिता बनारसी यादव को हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने बताया कि कुल 9 बोरे में दो हजार बोतल (375 एमएल) विदेशी शराब की बरामदगी की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध  शराब अधिनियम  2016  के तहत  मामला  दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. जहां से न्यायालय के आदेशानुसार अग्रसर कार्रवाई की जाएगी.















No comments