Header Ads

Buxar Top News: राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान तथा राष्ट्र की अखंडता को लेकर सम्राट अशोक क्लब के सदस्यों ने की बैठक ..



नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए राज्य कमिटी की ओर से तुलसी मौर्य ने निर्देश दिया कि अपने जिला कार्यकारणी का गठन एक माह के अंदर कर लें. 

- ग्लोरियस स्टडी सेंटर में आयोजित हुई बैठक.
- नए जिलाध्यक्ष का हुआ मनोनयन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को सम्राट अशोक क्लब बक्सर जिले की जिला कमिटी के सदस्यों की बैठक बिहार प्रभारी दयानन्द  मौर्य के सानिध्य और जिलाध्यक्ष शंकर मौर्य कि अध्यक्षता में ग्लोरियस स्टडी सेंटर में  की गयी. जिसमें राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान और राष्ट्र की अखंडता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस आशय की जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य सर्वजीत कुशवाहा ने बताया कि जिस प्रकार हम राष्ट्रीय प्रतीकों एवं राष्ट्र के सम्मान को भूलते जा रहे हैं वह देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले हमारे पूर्वजों का अपमान है. हर युवा को चाहिए कि वह नेशन फर्स्ट की बात को अपने दिलों-दिमाग में बैठाए रहे. इस दौरान वर्तमान कार्यकारणी को भंग कर आज नए जिलाध्यक्ष के रूप में दिनेश मौर्य को मनोनीत किया गया, जिन्होंने स्वेच्छा से अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए सहमति प्रदान की. नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए राज्य कमिटी की ओर से तुलसी मौर्य ने निर्देश दिया कि अपने जिला कार्यकारणी का गठन एक माह के अंदर कर लें. बैठक में मुख्य रुप से डॉ. अभय मौर्या, डॉ. रामहृदय, सर्वजीत कुशवाहा , दीपक कुशवाहा, संतोष मौर्य , डॉ. अजित, सरवन मौर्य , केदार सिंह, सिंह , विकास कुमार , अम्बिका प्रसाद, डॉ. अवधेश सहित जिले भर से दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन संचालन प्रदीप मौर्य ने किया.
















No comments