Header Ads

Buxar Top News: मौसम ने बदली करवट: तेज रफ्तार आंधी के बाद शुरू हुई बारिश, भारी नुकसान की संभावना ..



इलाके की बिजली व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई. कहीं गरीबों की झोपड़ी उखड़ गई, तो कहीं लोगों के टीन के शेड उड़ गए. NH 84 भी कई जगह 24 पर भी कई जगह पेड़ों के सड़क पर गिरने की सूचना मिल रही है.

- रात 11:30 बजे से मौसम ने अचानक बदली करवट.
- तेज आंधी के साथ हुई शुरुआत, गरज के साथ हो रही बारिश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दिनभर रही तेज गर्मी के बाद रविवार रात 11:30 बजे अचानक आई आंधी बारिश बक्सर के लोगों  के लिए आफत बन गई. इलाकों की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई तो कहीं गरीबों की झोपड़ी उखड़ गई, तो कहीं लोगों के टीन के शेड उड़ गए. NH 84 भी कई जगह 24 पर भी कई जगह पेड़ों के सड़क पर गिरने की सूचना मिल रही है.

लगभग 109 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं : मौसम विभाग के मुताबिक करीब 109 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली. तेज हवाओं एवं धूल भरी आंधी के बाद बारिश भी शुरू हो गई है. हालांकि, मौसम के बदले मिजाज से कितना नुकसान हुआ है यह तो बारिश रुकने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. रात 12:40 बजे तक मौसम का मिजाज नहीं बदला है.















No comments