Buxar Top News: सांसद बहाएंगे विकास की गंगा, भूमि पूजन के दौरान संसदीय क्षेत्र के दो करोड़ साढ़े सत्रह लाख की योजनाओं का होगा उद्घाटन/शिलान्यास
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत बक्सर संसदीय क्षेत्र के कुल 19 योजनाओं (2,17,48,740 रुपये) का उद्घाटन / शिलान्यास करेंगे .
- गोलंबर पर गंगा पुल के नजदीक हो रहे भूमि पूजन के बाद करेंगे घोषणा.
- सांसद विकास निधि के द्वारा संसदीय क्षेत्र में होंगे सभी निर्माण.
बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर: सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे सोमवार दिनांक 13 मई 2018 को बक्सर गोलंबर के निकट होने जा रहे भूमि पूजन समारोह स्थल पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत बक्सर संसदीय क्षेत्र के कुल 19 योजनाओं (2,17,48,740 रुपये) का उद्घाटन / शिलान्यास करेंगे .
Post a Comment