Header Ads

Buxar Top News: "साहब" की डाँट का पुलिसकर्मी हुआ शिकार, वाराणसी रेफर ।



 बाद में जमादार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उनकी बिगड़ती हुई हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. बताया जाता है कि जमादार की हालत फिलवक्त नियंत्रण में है.

- पुलिस लाइन में कार्यरत था एएसआई.
- बड़े अधिकारी द्वारा डांटे जाने के कारण हृदयाघात की सामने आ रही बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिगड़ती विधि व्यवस्थाा को लेकर बढ़ रही परेशानी "साहेब"का ब्लड प्रेशर बढ़ा दे रही है . हालांकि इसका खामियाजा अब उनके मातहत पुलिस कर्मियों को भी भुगतना पड़ रहा है.

ताजा मामले में पुलिस लाइन में कार्यरत एएसआई मुजीबुर्रहमान (50 वर्ष) को रविवार को हृदयघात आ जाने से अफरा-तफरी की स्थिति मच गई. मामले में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीपी के मरीज थे, इसी बीच शुक्रवार को किसी कारणवश उन्हें वरीय पुलिस की जबरदस्त डाँट सुननी पड़ी जिसके उसे हृदयघात हुआ. बाद में जमादार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उनकी बिगड़ती हुई हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. बताया जाता है कि जमादार की हालत फिलवक्त नियंत्रण में है.
दूसरी वरीय अधिकारी की डांट के कारण एएसआई को हृदयघात आना चर्चा में बना रहा. हालांकि  बड़े अधिकारी भी हृदयाघात के बाद जमादार से मिलने पहुंचे थे. संभवत: उन्हें अपने डांट का पश्चाताप हो.

( साहब जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी हैं)

















No comments