Header Ads

Buxar Top News: थाने से कुछ ही दूर पर अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने मचाया तांडव, कनपटी पर बंदूक रख लूटे रुपए और मोबाइल ..



जिले में चल रही आपराधिक घटनाओं के बीच एक बार फिर अपराधियों ने पुलिसिया खौफ को ठेंगा दिखाते हुए इटाढ़ी थाना से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है.

- घर लौट रहे थे पत्रकार के पिता. 
- तीन हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में अपराधियों के बीच पुलिसिया खौफ नहीं रहा. यह बात अब बताने वाली नहीं समझने वाली है. आए दिन घट रही घटनाओं के बाद अपराधियों के हौसलों की झलक स्पष्ट देखी जा रही है. अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पुलिस के आलाधिकारी कहते हैं कि आपराधिक घटनाओं में अधिसंख्य घरेलू विवाद के कारण हो रही है. इसलिए इन्हें सुनियोजित अपराध नहीं माना जा सकता. हालांकि पुलिस छिनतई और लूट जैसे मामलों को दबाने के प्रयास में लगी रहती है. जिले में चल रही आपराधिक घटनाओं के बीच एक बार फिर अपराधियों ने पुलिसिया खौफ को ठेंगा दिखाते हुए इटाढ़ी थाना से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार  बसाँव खुर्द गांव के रहने वाले श्रीकांत ओझा बक्सर से किसी विवाह समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे इसी बीच इटाढ़ी थाना से महज डेढ़ किलोमीटर दूर जलवासी गाँव के रास्ते बसाँव खुर्द जाने वाले मार्ग पर हथियार का भय दिखाकर उनका एंड्रॉयड मोबाइल फोन एवं तीन हज़ार रुपए छीन लिए. यही नहीं उनके साथ बाइक पर बैठे व्यक्ति की जेब से अपराधियों ने 500 निकाल लिए. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद तीन की संख्या में मौजूद अपराधी बाइक पर सवार होकर आराम से चलते बने. पीड़ित व्यक्ति दैनिक जागरण के पत्रकार दिलीप ओझा के पिता हैं. 

बाद में घटना की सूचना इटाढ़ी थाना पुलिस को दी गई. लेकिन पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंचने के बजाय अभी तक पीड़ित के द्वारा आवेदन का इंतजार कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिली है कि पीड़ित के द्वारा अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई. सुबह में जब लिखित शिकायत मिलेगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

















No comments