Header Ads

Buxar Top News: नाला बना मौत का कुआँ, गिरा युवक, बाल-बाल बचा..



साफ-सफाई के दौरान नालियों का ढक्कन हटाकर रख देना तो आम बात हो चुकी है इस परिस्थिति के साथ लोगों ने जीना भी सीख लिया है. हालांकि, इन परिस्थितियों में लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना प्रबल रहती है.

- कहते हैं स्थानीय लोग वर्ष में कई बार होता है यही नजारा.
- बोले उप मुख्य पार्षद शीघ्र ही कराया जाएगा निर्माण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद शहर को साफ सुथरा एवं सुंदर बनाने के कयावद में लगा हुआ है, लेकिन इस दौरान वह लोगों की सुरक्षा को ताक पर रख दे रहा है. बरसात पूर्व नालियों की साफ सफाई की जा रही है, ताकि बरसात में लोगों को जलजमाव का सामना ना करना पड़े. इसी क्रम में नगर की सभी नालियां साफ की गई है. हालांकि, साफ सफाई के दौरान नालियों का ढक्कन हटाकर रख देना तो आम बात हो चुकी है इस परिस्थिति के साथ लोगों ने जीना भी सीख लिया है. हालांकि, इन परिस्थितियों में लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना प्रबल रहती है.



वार्ड संख्या 25 में बनाया मौत का कुआँ, दुर्घटनाग्रस्त हुआ बच्चा:


नगर परिषद के ऐसे ही एक कारनामे में नगर वार्ड नंबर 25 स्थित नाले को सफाई के नाम पर तोड़ कर छोड़ दिया गया. नाला तकरीबन 10 फीट गहरा और 4 फीट चौड़ा हो गया है । मानों जैसे सड़क के बीचों बीच कोई कुआँ खोद दिया गया हो, जिसमें गिरने के बाद आसानी से कोई भी व्यक्ति किसी अप्रिय घटना का शिकार हो सकता है. बावजूद इसके तकरीबन 15 दिनों से नाले को यूं ही छोड़ गया है.  विगत दिनों एक साइकिल सवार बच्चा इस नाले में जा गिरा. स्थानीय लोगों की तत्परता से बच्चे को तो तुरंत निकाल लिया गया जिससे उसकी जान बच गयी. दूसरी तरफ तत्काल इसकी सूचना वार्ड पार्षद समेत नगर परिषद के वरीय अधिकारियों को भी दी गई. बावजूद इसके नगर परिषद ने स्थिति को सुधारने की दशा में कोई कार्य नहीं कराया. स्थानीय लोगों के अनुसार यह नजारा वर्ष में कई बार देखने को मिलता है. नाली का स्लैब हटाकर नाली सफाई तो की जाती है लेकिन उसके बाद उसके ऊपर स्लैब नहीं रखा जाता.बार-बार कहने के बावजूद वार्ड पार्षद एवं जनप्रतिनिधि मामले की सुनवाई नहीं करते.


बोले उप मुख्य पार्षद दुर्घटना के बाद बढ़ी चिंता, शीघ्र ही कराया जाएगा निर्माण कार्य :


 मामले में नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद बबन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नाले में पानी का निकास नहीं हो पा रही थी इस कारण उसे तोड़ कर साफ करना पड़ा. अब पुनः नाले की मरम्मत करते हुए उसे स्लैब से ढक दिया जाएगा. हालांकि मजदूरों की कमी के कारण  कार्य  रुका हुआ है. उन्होंने कहा कि बच्चे के साथ हुई दुर्घटना के बाद चिंता और बढ़ गई है जिसके बाद वह स्वयं भी जल्द से जल्द इस कार्य को कराने में जुटे हुए हैं. शीघ्र  ही नाले का निर्माण करा दिया जाएगा.
















No comments