Buxar Top News: न्यूजीलैंड पहुँचे केंद्रीय मंत्री ने अप्रवासी भारतीयों से बक्सर में निवेश का किया अनुरोध ..
केन्द्रीय मंत्री ने सभी से मुलाकात कर प्रधानमंत्री मोदी के विज़न 2022 पर बात की और सभी से सहयोग की अपील की ताकि भारत अपने 75 स्वतंत्रता की वर्षगांठ तक सभी के सहयोग से विश्वगुरू बन सके.
- कहा, निवेश से पैदा होंगे रोजगार, युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ.
- बक्सर तथा आरा का भी होगा सर्वांगीण विकास.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे पाँच देशों की यात्रा पर न्यूजीलैण्ड पहुँचे.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मंत्री के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताया वहाँ पहुंचने पर उनका स्वागत भारत के उच्चायुक्त भाव डिल्लन ने किया. वहाँ उन्होंने भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की जिसमें आकाश रावल जो भाजपा के एन आर आई विंग के सदस्य हैं, रजनीश कुमार राय जो सामाजिक विकास मंत्रालय में रोजगार कन्सलटेंट हैं लक्ष्मीकांत सिन्हा जो टारीटस सॉफ्टवेयर सॉल्यूसन के डॉयरेक्टर हैं, हार्दिक देशाई, बीजेपी ऑकलैंण्ड में प्रभारी, बीरेन्द्र कुमार, श्रवण सिंह व अन्य लोग मौजूद थे. केन्द्रीय मंत्री ने सभी से मुलाकात कर प्रधानमंत्री मोदी के विज़न 2022 पर बात की और सभी से सहयोग की अपील की ताकि भारत अपने 75 स्वतंत्रता की वर्षगांठ तक सभी के सहयोग से विश्वगुरू बन सके. उन्होंने भागलपुर की मंजूषा सभी को भेंट की और मोदी जी के “सबका साथ सबका विकास” के मूल मंत्र को वसुधैव के भारतीयों के साथ सिद्ध करने करने के लिए सहयोग की अपील की इसी क्रम में उन्होंने सभी को बक्सर आने व वहां आईटी क्षेत्र में इन्वेस्ट करने की अपील की ताकि बक्सर के साथ साथ आरा व भोजपुर में भी रोजगार का श्रृजन हो व युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में रोजगार मिल सके जिससे हम चीन व अन्य देशों को पीछे छोड़ सकें. मंत्री जी ने सभी को बक्सर आने का न्योता दिया व हर संभव सहयोग की की अपील की साथ ही साथ 2019 के प्रवासी भारतीय दिवस पर आने का न्योता दिया जो 21-23 जनवरी तक बनारस में होने वाला है साथ ही देश के आगामी गणतंत्र दिवस में भी सम्मिलित होने के लिये भी आमंत्रित किया. 21-23 अगस्त 2018 को विश्व हिंदी सम्मेलन मॉरिसस में आयोजित किया जा रहा है जिसमें भाग लेने का आमंत्र उन्होंने सभी को दिया.
मंत्री ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री “वसुधैव कुटुम्बकम “ को सार्थक करने के लिये अग्रसर हैं और इसी का परिणाम है कि हम सभी जनप्रतिनिधि उन देशों का भी दौरा कर रहे हैं जहां आजादी के 70 साल बाद तक हमारे देश का कोई प्रतिनिधि नहीं गया और न ही इस वसुधैव पर रह रहे हमारे भाई बहनों के लिये किसी ने इतना सोचा जितना हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई सोचतें हैं. मुझे इस बात की खुशी है कि मैं उनके टीम का हिस्सा हूँ और आज मुझे भी आपलोगों के बीच आने का आपसे मिलने का अवसर मिला. मैं उनकी तरफ से हमारे देशवासियों की तरफ से आप सभी को अपनी माटी पर आने का न्योता देता हूँ.
Post a Comment