Header Ads

Buxar Top News: दहेज के लिए तोड़ दी महिला की रीढ़ की हड्डी, महीनों तक बंधक बनाकर ढाते रहे जुल्म ..



मामला क्रूरता की सभी हदों को पार करने जैसा है. पुलिस मामले की जांच करते हुए फरार अभियुक्तों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. शीघ्र ही आरोपियों को हिरासत में लेकर उचित कानूनी कार्रवाई करेगी.

- दर्द से कराहती महिला घर में बनी रही बंधक.
- हालत हुई बुरी तो मायके पहुंचा कर हुए फरार.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही दहेज बंदी के खिलाफ अभियान चला रहे हो लेकिन आज भी लगभग प्रत्येक घर में दहेज के लिए औरतों के ऊपर नाना प्रकार के जुल्म ढाए जा रहे हैं.

दहेज के लिए नवविवाहिता को मारा, तोड़ दी रीढ़ की हड्डी, इलाज के अभाव में किया बुरा हाल: 

इसी प्रकार के एक मामले में दहेज में बाइक एवं सोने की चेन ना देने के कारण एक नवविवाहिता को इतना पीटा गया कि उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई. मारे दर्द के महिला कराह रही थी फिर भी ससुराल वालों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए ना तो उसका इलाज कराया ना ही उसे किसी से भी अपना दर्द बयान करने की इजाजत दी. इतना ही नहीं ससुराल वालों ने उसी अवस्था में पीड़िता को काफी दिनों तक रखा जिससे कि उसकी रीढ़ की हड्डी सड़ गई.


बिगड़ने लगी हालत तो मायके पहुँचा कर हुए फ़रार: 

 जब उन्होंने देखा महिला की हालत बिगड़ती जा रही है तो उसे उसके मायके पहुंचा दिया और फिर फरार हो गए. मायके वालों ने जब महिला के दर्द की दास्तान सुनी तो उनकी रूह कांप उठी हालांकि पहले उन्होंने मायके वालों ने महिला को ले जाकर पटना में उसका इलाज कराया जहां से तकरीबन डेढ़ माह के बाद पीड़ित महिला वापस लौट कर आई.


उपहार स्वरूप मोटी रकम प्राप्त करने के बाद भी दहेज लोभी करते रहे प्रताड़ित, कई दिनों तक रखा भूखा : 

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार नावानगर थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी मनोज सिंह ने अपनी पुत्री टिंकू की शादी फरवरी 2016 में स्थानीय थाना क्षेत्र के धनवाही गांव निवासी भरत सिंह के पुत्र अशोक सिंह के साथ की थी. उस समय मनोज सिंह ने अपनी हैसियत के अनुरूप उपहार स्वरुप छह लाख नकद की राशि बेटी के ससुराल वालों को दी थी. बावजूद इसके सोने की चेन तथा मोटरसाइकिल के लिए महिला को ना सिर्फ प्रताड़ित किया जाता था, बल्कि उसे कई कई दिनों तक भोजन भी नहीं दिया जाता था. पति का मारना-पीटना तो आम बात थी उसके बहनोई तथा सास-ससुर, देवरानी तथा ननद भी उसे मारा पीटा करते थे. इसी दौरान एक दिन सभी ने मिलकर उसे इतना पीट दिया कि उसकी स्थिति ऐसी हो गई.

मामले में दर्ज हुई नामजद प्राथमिकी, थानाध्यक्ष ने कहा क्रूरता की हुई हद: 

मामले को लेकर पीड़िता ने महिला थाना में भदार निवासी बहनोई मिथिलेश सिंह को मारपीट का मुख्य अभियुक्त बनाते हुए सास सोनामति देवी,  गोतनी रानी देवी, ननद प्रियंका कुमारी के साथ पति और ससुर भरत सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि मामला क्रूरता की सभी हदों को पार करने जैसा है. पुलिस मामले की जांच करते हुए फरार अभियुक्तों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. शीघ्र ही आरोपियों को हिरासत में लेकर उचित कानूनी कार्रवाई करेगी.
















No comments