Header Ads

Buxar Top News: पंद्रह दिनों में चौथी बार फेल हुआ रेल इंजन, घंटों बाधित रहा परिचालन ..



रेल इंजनों के फेल होने की घटनाओं के बाद शुक्रवार को एक बार फिर रेल इंजन फेल हो गया. इंजन फेल होने की घटना से दानापुर मुगलसराय रेलखंड पर आवागमन भी तकरीबन 2 घंटे तक प्रभावित रहा. 


- दानापुर मुगलसराय रेलखंड पर लगातार हो रही इंजन फेल होने की घटनाएं.
- 2 घंटे तक अप मेन लाइन पर यातायात रहा प्रभावित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: तेज धूप से हो रही गर्मी का बढ़ता प्रकोप केवल जीव जंतुओं को नहीं बल्कि मशीनरी के लिए भी नुकसानदायक साबित हो रहा है. लगातार फेल हो रहे रेल इंजन इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण है.

पंद्रह दिनों के भीतर चौथी बार फेल हुआ रेल इंजन:

विगत 15 दिनों में तीन बार रेल इंजनों के फेल होने की घटनाओं के बाद शुक्रवार को एक बार फिर रेल इंजन फेल हो गया. इंजन फेल होने की घटना से दानापुर मुगलसराय रेलखंड पर आवागमन भी तकरीबन 2 घंटे तक प्रभावित रहा. मामले में रेल सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन में तकरीबन 2:30 बजे बरुना एवं बक्सर रेलवे स्टेशनों के बीच में एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया इंजन फेल होने की वजह से अप मेन लाइन पर आवागमन अवरुद्ध हो गया. जिसके कारण डिब्रुगढ़ से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल डुमराँव रेलवे स्टेशन पर तकरीबन 2 घंटे तक खड़ी रही. यही नहीं अन्य ट्रेनों का परिचालन भी अभी रेलवे लाइन अवरुद्ध होने के कारण प्रभावित रहा. बाद में मालगाड़ी के ड्राइवर के द्वारा स्वयं ही इंजन को दुरुस्त कर गाड़ी को आगे बढ़ाया गया  तब जाकर आवागमन पुनः सुचारु रुप से शुरू हो सका.

















No comments