Header Ads

प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए अटल ..

उन्हें याद किया तथा 2 मिनट का मौन धारण किया. तत्पश्चात उनके सम्मान में नारे लगाए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेता की कमी पूरी नहीं की जा सकती उन्होंने स्वर्गीय वाजपेयी को राजनीति का अजातशत्रु बताया. 

- 1 वर्ष पूर्व आज ही के दिन हुआ था निधन
- वक्ताओं ने कहा राजनीति के अजातशत्रु थे वाजपेयी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भोजपुरी भाषा के समृद्धशाली विरासत को सहेजने के लिए संकल्पित संस्था अँखुआ के बैनर तले शुक्रवार की शाम संध्या 4:00 बजे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनको नमन किया गया. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता नवीन निश्चल चतुर्वेदी ने वाजपेयी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. तत्पश्चात, जदयू के संजय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया. उपस्थित सभी लोगों ने वाजपेयी जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया तथा 2 मिनट का मौन धारण किया. तत्पश्चात उनके सम्मान में नारे लगाए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेता की कमी पूरी नहीं की जा सकती उन्होंने स्वर्गीय वाजपेयी को राजनीति का अजातशत्रु बताया. 
कार्यक्रम का संचालन उदय प्रताप ने किया वाजपेयी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष दूबे, शिक्षाविद अखिलेश पांडेय, ऋषिकेश त्रिपाठी, छात्र नेता सौरभ तिवारी, पत्रकार कपीन्द्र किशोर भारद्वाज, राजीव रंजन, सुमित उपाध्याय, शिवम पाठक, गौतम पाठक, अजीत पाल, मुन्ना कुमार, अनुराग चतुर्वेदी समेत कई लोग उपस्थित रहे.












No comments