Header Ads

सिस्टम की भूल: मरने के बाद भी करना पड़ा घंटों का इंतज़ार ..

युवक का शव देख इसकी जानकारी कार्यरत केबिन मैन राकेश कुमार को दी. उसने शव को देखा और इसकी जानकारी चौसा स्टेशन मास्टर को दी. लेकिन, स्टेशन मास्टर घटना को भूल गए. शव उसी तरह दोनों ट्रैक के बीच पड़ा रहा. 

- बक्सर दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर चौसा के ट्रैक पर पड़ी थी युवक की लाश.
- घंटों बाद उठाया गया शव, खगड़िया के रहने वाले के रूप में हुई पहचान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर-पंडित दीनदयाल जंक्शन रेलखंड पर चौसा स्टेशन के पश्चिमी केबिन से महज 100 गज पीछे गुरुवार की रात्रि किसी ट्रेन से गिरकर एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान खगड़िया के रहने वाले युवक के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि घटना के आठ घण्टे बाद तक शव दोनों ट्रैक की बीच पड़ा रहा. बाद में मीडिया द्वारा सूचना दिए जाने के बाद शव को बक्सर जीआरपी द्वारा ट्रैक से हटा जिला मुख्यालय ले लाया गया.

घटना गुरुवार रात्रि की है. लेकिन, इसका किसी को पता नहीं चल सका, इस बात की तस्दीक रात्रि एक बजे के आस-पास हुई. बारिश से मृतक का पूरा कपड़ा भींग गया था. सुबह करीब चार बजे ग्रामीणों ने ट्रैक पर गिरे युवक का शव देख इसकी जानकारी कार्यरत केबिन मैन राकेश कुमार को दी. उसने शव को देखा और इसकी जानकारी चौसा स्टेशन मास्टर को दी. लेकिन, स्टेशन मास्टर घटना को भूल गए. शव उसी तरह दोनों ट्रैक के बीच पड़ा रहा. सुबह हुई घटना की जानकारी धीरे-धीरे फैलती गई. बाद में जब विभाग की नींद खुली तो आनन-फानन में 9 बजे के आसपास जीआरपी पहुंची और शव को बक्सर ले जाया गया.  रेल पुलिस ने बताया कि युवक खगडिया का रहने वाला है. उसके पॉकेट से निकले आधार कार्ड, पर्स, ट्रेन टिकट व मोबाइल से उसकी पहचान हुई है.  मृतक का नाम अफरोजुद्दीन (20 वर्ष) पिता- निजामुद्दीन है तथा वह खगड़िया का रहने वाला है.  वह जम्मू से पटना जा रहा था. रात को किसी ट्रेन से पटना जाते समय ट्रेन से गिर गया होगा. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग जाने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.












No comments