महिला पुलिसकर्मी से अश्लील बातें करने वाला दारोगा गिरफ्तार
अश्लील बातें करने का मामला सामने आने पर पिछले 11 दिसंबर को पुलिस मेंस एसोसिएशन ने डीजीपी से शिकायत की थी. जिसके बाद उनके विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था. इसी बीच पुलिस ने यह कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
- डुमरांव के बीएमपी-4 से हुई गिरफ्तारी.
- बतौर परिवहन पदाधिकारी कार्यरत था दारोगा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव बीएमपी-4 में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी से अश्लील बातें करने वाले दरोगा को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई के दौरान डुमराँव थाने की पुलिस के साथ-साथ महिला थानाध्यक्ष सुशीला सिंह भी मौजूद थी. मामले की पुष्टि करते हुए डुमराव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिससे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
बताते चलें कि, सत्येंद्र प्रसाद बीएमपी-4 में बतौर परिवहन पदाधिकारी तैनात हैं. उनके विरुद्ध महिला पुलिसकर्मी से अश्लील बातें करने का मामला सामने आने पर पिछले 11 दिसंबर को पुलिस मेंस एसोसिएशन ने डीजीपी से शिकायत की थी. जिसके बाद उनके विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था. इसी बीच पुलिस ने यह कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें:
Goog job
ReplyDelete