Header Ads

Buxar Top News: सवर्ण जाति के लोगों को शोषित कर रही है सरकार, भूल गई है विकास का असली मतलब- विश्वनाथ पांडेय ।

उनकी पार्टी अगर सत्ता में आती है तो एक साल में सम्पूर्ण विकास किया जाएगा.

- सवर्णों को हक दिलाने के लिए भारतीय सनातन दल का हुआ है गठन.
- हर व्यक्ति का विकास एवं हर हाथ को काम देने की सरकार से है मांग.
देखें वीडियो: 
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सवर्ण जाति के लोगों की हकमारी तथा  उनका शोषण सरकार द्वारा किया जा रहा है. टैक्स हम भी देते हैं फिर भी हम किसके दो नंबर के नागरिक बनकर रह गए हैं. यह बातें भारतीय सनातन धर्म के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वनाथ पांडेय ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही.

 इस दौरान उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि सिर्फ सड़क एवं पुल बना देने से सिर्फ विकास नहीं होता विकास का मतलब होता है कि हर खेतों में पानी हर हाथ को काम मिले. गांवों में आज  हजारों लाखों युवा बेरोजगार बैठे हुए हैं.  सरकार को चाहिए कि ऐसे युवाओं को रोजगार मुहैया कराए. उन्होंने सरकार से सवर्णों को 40% एवं मुसलमानों को 15% आरक्षण देने की मांग की. श्री पांडेय ने कहा कि बक्सर गंगा किनारे बसा हुआ नगर है इसलिए गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण किया जाए. नगर में गंदगी का आलम बना हुआ है, साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है. इस पर भी सरकार को ध्यान देते हुए बक्सर को हेरिटेज सिटी बनाया जाए. उन्होंने बताया कि भारतीय सनातन दल के स्थापना तकरीबन तीन माह पूर्व हुई थी जिसमें देश के विभिन्न भागों से तकरीबन 200 सदस्य जुड़ चुके हैं. भारतीय सेना दल वास्तविक विकास चाहता है और इसके लिए सदैव प्रयत्नशील रहेगा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आती है तो एक साल में सम्पूर्ण विकास किया जाएगा.













No comments