Buxar Top News: गांजा तस्करी की कोशिश हुई नाकामयाब, पुलिस ने चलती ट्रेन से की बरामदगी. ..
सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में लावारिस हालत में रखे बैग से हुई बरामदगी.
- बीती रात की घटना.
- आरपीएफ स्कोर्ट पार्टी ने की बरामदगी.
- शौचालय के समीप बैग छोड़ कर भागे तस्कर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार की रात तकरीबन साढ़े नौ बजे सम्पूर्ण क्रन्ति एक्सप्रेस के एस-3 बोगी के शौचालय के समीप काले रंग के बैग से सात किलो से गांजा बरामद किया गया है.
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार राय ने बताया कि बीती रात आरपीएएफ़ स्कॉर्ट पार्टी ने इस कारवाई को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि पटना से दिल्ली जा रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में गंजा होने की गुप्त सूचना पर क्या कार्रवाई की गई बरामदगी के बाद गांजे को मुगलसराय गुप्त सूचना पर क्या कार्रवाई की गई बरामदगी के बाद गांजे को मुगलसराय आरपीएफ के सुपुर्द जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया.
Post a Comment