Header Ads

Buxar Top News: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पेश की मिसाल कहा, नहीं लेंगे अवकाश..


सांसद ने कहा, रुकना नहीं चाहिए कार्य.

- बेड रूम को बनाया दफ्तर.
- निपटा रहे हैं जरूरी काम.

बक्सर टॉप न्यूज़, दिल्ली: बक्सर में रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे द्वारा सीता-राम महोत्सव में भाग लेने के दौरान उनके दाहिने पैर की हड्डी टूट गयी थी और सदर अस्पताल बक्सर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.आर.के.वर्मा और डॉ. राम कृष्ण श्रीवास्तव ने श्री चौबे का प्लास्टर कर 21 दिनों तक बिलकुल आराम करने की सलाह दी थी. इसके साथ ही छाती में कफ और खांसी भी ज़्यादा बढ़ी होने के बावजूद सभी के बीच लिए मिसाल कायम करते हुए केंद्रीय मंत्री ने 
अपने बेड रूम को ही दफ्तर बना लिया है. सरकारी कार्यों का निष्पादन समय पर और जल्द हों, साथ ही जनता की समस्याओं से अवगत होने को लेकर उन्होंने अपने बेड रूम को ही दफ्तर बना  डाला. 

उक्त जानकारी दिल्ली आई टी संयोजक नितिन मुकेश ने बताया कि वह सुबह से सरकारी फाइलों का निष्पादन एवं क्षेत्र और अन्य स्थानों से आए लोगों से रोज के दिनचर्या की तरह मिल रहे हैं. कुछ लोगों उनका कुशलक्षेम पूछने तो कुछ लोग अपने कार्यो को लेकर पहुँच रहे थे और बाबा सभी से रोज की तरह मिल रहे थे. वहां उपस्थित कुछ लोगों ने  कहा बाबा आराम कीजिये उसपर  बाबा ने सादगी से जवाब देते हुए कहा कि यह सब तो होते रहता है कार्य रुकना नहीं चाहिए ...
 














No comments