Header Ads

Buxar Top News: स्टेशन रोड में दो घण्टे से लगा है महाजाम ..



विधि व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए दिन में इस चौक पर ट्रैफिक के 1-2 जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है लेकिन ट्रैफिक नियमों को लेकर स्वयं बहुत ज्यादा प्रशिक्षित नहीं होने के कारण वे भी जाम को हटाने में ज्यादा प्रभावी कोशिश नहीं कर पाते.

- नगर के अम्बेडकर चौक पर महाजाम।
- रेलवे स्टेशन से लेकर ज्योति प्रकाश चौक तक लगी है वाहनों की लंबी कतारें.

बक्सर टॉप न्यूज,बक्सर: नगर के अंबेडकर चौक पर जाम की समस्या आम हो गई है. रेलवे स्टेशन से बाजार को जोड़ने वाले एकमात्र मार्ग पर ने वाले इस चौक पर बाजार समिति सड़क तथा समाहरणालय की सड़क आकर मिलती है. इस प्रकार इस चौक पर ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव रहता है विधि व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए दिन में इस चौक पर ट्रैफिक के 1-2 जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है लेकिन ट्रैफिक नियमों को लेकर स्वयं बहुत ज्यादा प्रशिक्षित नहीं होने के कारण वे भी जाम को हटाने में ज्यादा प्रभावी कोशिश नहीं कर पाते. दिन में तो स्थिति कुछ हद तक नियंत्रण में रहती है लेकिन रात में जाम से निपटने का का कोई रास्ता प्रशासन मुहैया नहीं कराता. 


ऐसी ही स्थिति शुक्रवार के शाम तकरीबन 7:30 बजे से साढ़े नौ बजे तक चौक पर दिखी जब भीषण जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें यहां लगी हुई थी. लोग अपने ही प्रयासों के द्वारा जाम को खत्म करवाने की कोशिश में लगे हुए थे. बेतरतीब ढंग से वाहन चालन के साथ-साथ बाजार समिति रोड के संकीर्ण रास्ते के कारण करीब 2 घंटे तक लोग जाम से जूझते रहे. हालंाकि, बीच में  कुछ देर तक  जाम खत्म होने लगा लेकिन पुनः स्थिति वहीं हो गयी रात 9:30 बजे धीरे धीरे जाम खत्म होने की ओर अग्रसर है.

राघव पांडेय

















No comments