Buxar Top News: अवैध हथियार रखने के मामले में दो लोगों को दो वर्ष का सश्रम कारावास ..
इस मामले में उन्होंने दोनों को 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा के साथ दो हजार का जुर्माना लगाया. दोनों ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के रहथुआ गांव के रहने वाले हैं.
- दो वर्ष की सश्रम कारावास की मिली है सज़ा.
- कट्टा और कारतूस के साथ किया गया था गिरफ्तार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम 6 राजेश कुमार की अदालत ने बुधवार को अवैध हथियार मामले के मुकदमे की सुनवाई की. उन्होंने रमन सिंह और राहुल सिंह के विरुद्ध दोषसिद्ध पाया. इस मामले में उन्होंने दोनों को 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा के साथ दो हजार का जुर्माना लगाया. दोनों ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के रहथुआ गांव के रहने वाले हैं. दोनों के विरुद्ध ब्रहमपुर थाना के तत्कालीन प्रभारी महेंद्र सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उन्होंने दोनों को दो बोर के 8 जिंदा कारतूस के तथा एक देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया था.
Post a Comment