Header Ads

Buxar Top News: दिन में बेचता था दूध, रात में करता था चोरी ..



पुलिस को दिए अपने स्वीकारोक्ति बयान में पकड़े गए युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिसके बाद उसने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा न्यायालय के आदेश के आलोक में उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

- चोरी गया मोबाइल भी हुआ बरामद.
- घटना के दिन से ही पुलिस की थी स्थानीय चोरों पर नज़र.

बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले में पिछले 9 फरवरी की रात में हुई चोरी के मामले में पुलिस में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को दिए अपने स्वीकारोक्ति बयान में पकड़े गए युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिसके बाद उसने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा न्यायालय के आदेश के आलोक में उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

घर की छत पर सूख रही साड़ियों के सहारे घर में किया प्रवेश:

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के सिविल लाइंस मोहल्ले के रहने वाले शिवनाथ सिंह घटना की रात अपने घर में सोए हुए थे.  वहीं घर की छत पर महिलाओं ने साड़ी सुखाने के लिए डाल रखा था.रात में चोर ने साड़ी के सहारे घर में प्रवेश कर 30 हज़ार नगदी समेत सात मोबाइलों की चोरी कर ली थी.


पुलिस की तहकीकात में खुले राज, बरामद हुआ मोबाइल: 

 मामले में घटना के शुरुआत से ही पुलिस को स्थानीय चोरों की संलिप्तता का शक था. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने मामले में तहकीकात करते हुए सिविल लाइन के रहने वाले दिनेश कुमार उर्फ मोनू(23 वर्ष), पिता अशोक कुमार को हिरासत में लिया सख्ती से पूछताछ करने के बाद युवक ने अपना जुर्म कबूल लिया. यह नहीं उस दिन चोरी हुई मोबाइल भी उसके पास से बरामद कर ली गई.

दिन में बेचता था दूध रात में करता था चोरी: 

बताया जा रहा है कि उक्त युवक सुधा बूथ पर दूध बेचने का कार्य करता था. दिन में वह दूध बेचा था और रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. मामले में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. जिससे कि यह पता लगाया जा सके कि वह अन्य किन-किन अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है.













No comments