Header Ads

Buxar Top News: अगलगी में पांच परिवारों के आशियाने समेत डेढ़ लाख के नोट जले ..



दिल्ली से अपने गांव पहुंचे थे तथा मकान निर्माण हेतु बैंक से डेढ लाख रुपये निकासी कर घर में पांच- पांच सौ के नोट के रुप में रखा हुआ था जो अग्नि के भेंट चढ़ गयी. 

- घटना स्थल पर पहुंचे ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ सिंह.
- पीड़ित परिवार को विधायक तथा प्रशासन की तरफ से मिली सहायता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखण्ड के गंगौली गांव में अचानक हुई आगलगी की घटना में पांच गरीब परिवार के झोपड़ीनुमा मकान समेत नकदी डेढ़ लाख जलकर राख में तब्दील हो गया. घटना के सम्बंध में बताया जाता है की शुक्रवार की रात्रि लगभग बारह बजे  छितेश्वर भर , पिता स्व0 जीउत भर, मुक्तेश्वर भर, रामजी भर, गोबिंद भर, लालती देवी, दिल्ली से अपने गांव पहुंचे थे तथा मकान निर्माण हेतु बैंक से डेढ लाख रुपये निकासी कर घर में पांच- पांच सौ के नोट के रुप में रखा हुआ था जो अग्नि के भेंट चढ़ गयी. 


आग लगी और आग ने धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर पांच लोगों के झोपड़ीनुमा आशियाने को अपने गोद मे समा लिया.  ग्रामीणों ने आग को काबू में करने की कोशिश की लेकिन कोशिस नाकाम रही. आनन -फानन में ग्रामीणों ने गाय, बकरी व अन्य पशुओं को बचाने में मदद की. अहले सुबह घटना की जानकारी मिलते ही ब्रह्मपुर विधायक शम्भूनाथ सिंह यादव ने अपने समर्थकों के साथ घटना स्थल पर पहुंच रोते विलखते पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए दो-दो हजार रुपये नगद व आटा प्रदान किया तथा अंचलाधिकारी को घटना की सूचना कर घटना स्थल पर पहुंचने को कहा.  अंचलाधिकारी दिलीप कुमार ने 6000 हजार नगद, 3800 सौ का चेक तथा तिरपाल पीड़ित परिवार को वितरित किया.


 घटना स्थल पर अंगद यादव (राजापुर), अनुज गोंड़ (मुखिया गंगौली), परशुराम ततवा, हरेंद्र यादव, व्यास यादव, मो0 हसन अंसारी, अमीरी लाल यादव, महेंद्र राम, सहित अन्य राजद समर्थक मौजूद थे.

बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए सुंदरलाल की रिपोर्ट
















No comments