Header Ads

Buxar Top News: डीआईयू टीम को मिली सफलता, हैदराबाद से पकड़ाया जेल से फरार सोनू ..



इसके पूर्व देवधारी राय तथा सोनू पांडेय नामक दो अन्य फरार कैदी भी पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं. सोनू पांडेय को आरा से तथा देवधारी को सारण से पकड़ा गया था.

- पुलिस ने साधा है मौन, कल हो सकता है खुलासा.
- मानी जा रही है तीसरी गिरफ्तारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय कारा से अपने अन्य चार साथियों के साथ 30 दिसंबर 2016 को फ़रार हुआ कैदी सोनू सिंह हैदराबाद से पकड़ा गया. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीआईयू की टीम ने उसे पकड़ा है. सोनू पर 50 हज़ार का ईनाम भी घोषित है. 

बक्सर जिले के ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के कांट गांव के रहने वाले सोनू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई दिनों से प्रयासरत थी यहाँ तक कि उसके गाँव में भी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए 50 हज़ार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था. 

ज्ञात हो कि इसके पूर्व देवधारी राय तथा सोनू पांडेय नामक दो अन्य फरार कैदी भी पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं. सोनू पांडेय को आरा से तथा देवधारी को सारण से पकड़ा गया था. वहीं मुम्बई से प्राजित सिंह की गिरफ्तारी की सूचना मिली थी हालांकि, यह खबर पुष्ट नहीं हो पाई थी. इस प्रकार यह तीसरी गिरफ्तारी बताई जा रही है. 

दूसरी तरफ पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रही है. आशा है कि कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस इस गिरफ्तारी की पुष्टि करे.
















No comments