Header Ads

Buxar Top News: सोनू के हत्यारे पकड़ से बाहर, जागी पुलिस तो पकड़ में आए कानून तोड़ने वाले ..



पुलिस द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के सहतवार थाना क्षेत्र के रहने वाले  तथा वर्तमान में धोबी घाट  के निवासी सोनू पाल की हत्या उस वक्त कर दी गई थी जब वह खलासी मोहल्ला के रहने वाले अपने दोस्त सद्दाम खान के साथ एक तिलक समारोह में भाग लेने गया था.
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिसकर्मी व आरोपी


  • पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने गिनाई उपलब्धियां.
  • दूसरे के लाइसेंस पर हथियार लेकर जा रहे चार व्यक्ति गिरफ्तार.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए तत्परता से कार्य करने के बाद ही पुलिस को सफलता मिल सकती है. अन्यथा अपराध पर लगाम लगाना पुलिस के बस की बात नहीं होगी. हालांकि पुलिस की रणनीति समय के साथ बदलती है. बीती रात तकरीबन 12 बजे वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में हुए सोनू पाल नामक युवक की हत्या के बाद पुलिस ने इधर-उधर हाथ पैर मारना शुरू किए. नतीजतन अवैध हथियारों के साथ तथा विभिन्न आरोपों में 6 लोग पुलिस के गिरफ्त में आ गए. एक और जहां जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं तथा  प्रतिदिन किसी नई अपराधी घटना को अंजाम देते हैं वहीं पुलिस को मिली यह सफलता उसके लिए सूखे रेगिस्तान में पानी की बूंदों से कम नहीं है.


ऐसे में अपनी पीठ स्वयं से थपथपाने की कोशिश में पुलिस द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के सहतवार थाना क्षेत्र के रहने वाले  तथा वर्तमान में धोबी घाट  के निवासी सोनू पाल की हत्या उस वक्त कर दी गई थी जब वह खलासी मोहल्ला के रहने वाले अपने दोस्त सद्दाम खान के साथ एक तिलक समारोह में भाग लेने गया था. वहां पर उसका कुछ लड़कों से विवाद हो गया जिसने बाद में घर जाने के क्रम में वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में गोली मार दी. जिससे कि उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मामले में 10 लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने सोनू के मित्र शेखर को हिरासत में लिया है. हालांकि हत्यारा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

 एसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि  हत्या के बाद लगाई गई वाहन चेकिंग में पुलिस ने चरित्रवन के रहने वाले संतोष कुमार पांडेय, ओम प्रकाश पाठक, राजपुर के रहने वाले तिलकेश्वर चौधरी तथा विश्वामित्र कॉलोनी के रहने वाले सुजीत कुमार सिंह को स्कार्पियो गाड़ी में 315 बोर के दो राइफल चार जिंदा कारतूस के साथ हिरासत में ले लिया गया. एसपी ने बताया कि इन में से एक हथियार का लाइसेंस किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर है,जबकि दूसरे हथियार का लाइसेंस इन लोगों द्वारा नहीं दिखाया गया वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा हत्या आरोपियों की तलाश के दौरान ही गोलंबर के पास अहिरौली का रहने वाला एक व्यक्ति मंचल चौधरी शराब के नशे में पकड़ा गया. हालांकि शराबबंदी के बाद शराब पीकर प्रतिदिन ही लोग पकड़े जा रहे हैं लेकिन पुलिस इसे भी अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है.

कांग्रेस नेता हरिशंकर त्रिवेदी बताते हैं कि पुलिस नियमित रूप से अपनी ड्यूटी करने लगे तो अपराध पर नियंत्रण कोई बहुत बड़ी बात नहीं है. लेकिन जिले का दुर्भाग्य है कि यहां ऐसे पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में बक्सर पुलिस को निर्देशित किया जा रहा है जो पूरी तरह से अपराध नियंत्रण में विफल रहा है. वही मुख्यमंत्री पर हुए हमले के दौरान आम जनता के साथ इनका व्यवहार कैमरे की नजर में भी कैद हो गया था. जहां यह लोगों को खुलेआम गालियां देते हुए घर में घुसकर मारने की धमकी दे रहे थे.
















No comments