Header Ads

Buxar Top News: परिवर्तन संस्था ने लिया संकल्प, हर रविवार होगी मां गंगा की भव्य महाआरती ..



कार्यक्रम मंत्रोच्चारण व पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई इसके बाद 108 दीपों तथा 51 कलश के द्वारा गंगा की भव्य आरती की गई.  इस अवसर पर बक्सर के सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने इस भव्य गंगा महाआरती में भाग लिया. 

- "परिवर्तन एक पहल" समाजिक संस्था ने किया "माँ गंगा आरती" का भव्य आयोजन.
- माँ गंगा भक्तो का लगा जमावड़ा.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: स्थानीय गायत्री घाट सुमेश्वर स्थान पर "परिवर्तन एक पहल" सामाजिक संगठन के तत्वधान में गंगा आरती व पूजन कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष रवि तिवारी ने की. उन्होंने बताया कि इस आरती व पूजन का आयोजन अब प्रत्येक रविवार को शाम को संगठन के माध्यम से किया जाएगा.

                     कार्यक्रम मंत्रोच्चारण व पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई इसके बाद 108 दीपों तथा 51 कलश के द्वारा गंगा की भव्य आरती की गई.  इस अवसर पर बक्सर के सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने इस भव्य गंगा महाआरती में भाग लिया. गंगा महाआरती लगभग एक घंटे तक चली.
               इससे पहले "परिवर्तन एक पहल" के सदस्यों ने सुबह गायत्री घाट की पूरी सफाई की.
इस गंगा महा आरती के अवसर पर संगठन के पदाधिकारी राघव पांडेय, नीतीश कुमार, सद्दाम आलम, श्रीभगवान चौबे, चंद्रभूषण ओझा, संजय ओझा, त्यागी जी महाराज, अभिषेक पांडेय, सत्यम पांडेय, मिट्ठू कुमार, नवनीत राय, विकास चौबे आदि लोग उपस्थित रहे.

















No comments