Header Ads

Buxar Top News: गंगा आरती का मनोरम दृश्य देख विभोर हुए बक्सरवासी ..




वर्षों से पतित पावनी का स्थान प्राप्त गंगा के जल को लोगों ने अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए दूषित कर दिया है. हालांकि अब लोग गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरुक हो रहे हैं, जिसका परिणाम हमें दिखाई भी पड़ रहा है. 

- गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए युवा चला रहे मुहिम
- धार्मिक आस्था को पुनर्जीवित करने के लिए आयोजित की गई भव्य महाआरती.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : गंगा की पवित्रता को कायम रखने के लिए आवश्यक है कि गंगा के प्रति लोगों की आस्था जगी रहे. वर्षों से पतित पावनी का स्थान प्राप्त गंगा के जल को लोगों ने अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए दूषित कर दिया है. हालांकि अब लोग गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरुक हो रहे हैं, जिसका परिणाम हमें दिखाई भी पड़ रहा है. बक्सर में 
जहाँ नमामि गंगे का कार्य रफ्तार नहीं पकड़ रहा है वहीं तकरीबन 2 वर्षों से नियमित रूप से हर रविवार मां गंगा की सेवा कर रहे एवं नदी की स्वच्छता के प्रति संकल्पित युवाओं की टोली गंगा से कचरा निकालती है एवं उसका निस्तारण करती है.  



इसी क्रम में गंगा की धार्मिकता एवं पौराणिकता को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर रामरेखा घाट पर रविवार शाम में आयोजित मां गंगा की महाआरती और पूजन कार्यक्रम के दौरान गंगा घाट पर अपार भीड़ देखने को मिली. गंगा आरती का मनोरम दृश्य देखकर बक्सर वासी भाव विभोर हो रहे थे. 


कार्यक्रम का आयोजन गंगा आरती सेवा ट्रस्ट एवं माँ गंगा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.गंगा आरती को लेकर पूरे रामरेखा घाट को फूलों और रंगोली से सजाया गया था. हर तरफ जगमग दीपों से यह घाट खूबसूरत नजर आ रहा था. कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रों व पुजारियों हो द्वारा गंगा पूजन से हुई. हुआ है  जजमान की भूमिका में  कई न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहे. दोनों पुजारियों द्वारा महाआरती करायी गयी. 

मौके पर उपस्थित मीडिया प्रभारी कपिल किशोर भारद्वाज ने कहा कि गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से लगातार गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है और लोगों को इस अभियान में जोड़ने का काम किया जा रहा है.घाट के किनारे रहनेवाले लोगों के घरों को गंगा में गंदा पानी नहीं बहाने की अपील की जायेगी.

आरती के दौरान नगर के तमाम बुद्धिजीवी समाजसेवी एवं आम जनमानस गंगा घाट पर मौजूद रहे.
















No comments