Header Ads

Buxar Top News: पान के ज़र्दे में भी मिलावट, 5 दुकानदार हिरासत में ..



दरअसल, पूरे बिहार में केवल मुजफ्फरपुर में इस ब्रांड के जर्दे को बनाने की कंपनी स्थापित है. जिसके चलते इस ब्रांड के माल की सप्लाई बहुत कम होती है. इसी का फायदा उठाकर नकली जर्दा बनाने वाली कंपनियों से संपर्क कर यह दुकानदार बक्सर में जर्दा बेच रहे थे. 

- नगर थाना क्षेत्र के मुनीब चौक के आसपास के दुकानदारों के विरुद्ध हुई कारवाई.
- कंपनी के प्रतिनिधियों ने पुलिस के साथ दिया कारवाई को अंजाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के मुनीब चौक तथा  ठठेरी बाजार  मोड़ के समीप स्थित पान एवं जर्दा दुकानदारों के यहां कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी में नकली जर्दा बेचने के आरोप में 5 दुकानदारों को हिरासत में लिया गया. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार रत्ना और 64 ब्रांड का नकली जर्दा बेचने की सूचना कंपनी को मिली थी. 


दरअसल, पूरे बिहार में केवल मुजफ्फरपुर में इस ब्रांड के जर्दे को बनाने की कंपनी स्थापित है. जिसके चलते इस ब्रांड के माल की सप्लाई बहुत कम होती है. इसी का फायदा उठाकर नकली जर्दा बनाने वाली कंपनियों से संपर्क कर यह दुकानदार बक्सर में जर्दा बेच रहे थे. बताया जा रहा है कि दुकानदारों के पास से कुल 23 डिब्बा नकली जर्दा बरामद किया गया है. इस छापेमारी में पुलिस सोनू चौरसिया, प्रकाश चौरसिया, रामजी चौरसिया, विकास चौरसिया तथा विनोद चौरसिया समेत कुल पाँच लोगों को हिरासत में लिया गया है.

















No comments