Header Ads

Buxar Top News: सुनिए आडियो: अविश्वास प्रस्ताव की सुगबुगाहट से बौखलाए प्रमुख पति ने वार्ड सदस्य को दी "फूँक देने" की धमकी ..



अविश्वास प्रस्ताव को अपने पक्ष में करने के लिए प्रमुखों द्वारा विभिन्न तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जहां अविश्वास प्रस्ताव की सुगबुगाहट के दौरान ही प्रखंड प्रमुख पति द्वारा एक वार्ड सदस्य को जान से मारने की धमकी दी गयी है. 
- राजपुर प्रखंड के स्थानीय प्रमुख पति द्वारा दी गई धमकी.
- मामले में दर्ज कराई गई लिखित शिकायत, पुलिस जुटी जांच में.

सुनिए आडियो: 

बक्सर टाप न्यूज, बक्सर : जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रमुखों के खिलाफ इन दिनों अविश्वास प्रस्ताव लाने की होड़ मची हुई है. हालांकि, अविश्वास प्रस्ताव को अपने पक्ष में करने के लिए प्रमुखों द्वारा विभिन्न तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जहां अविश्वास प्रस्ताव की सुगबुगाहट के दौरान ही प्रखंड प्रमुख पति द्वारा एक वार्ड सदस्य को जान से मारने की धमकी दी गयी है. 


राजपुर प्रखंड के स्थानीय पंचायत समिति के सदस्य को राजपुर प्रखंड प्रमुख पति ने जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले का एक ऑडियो बक्सर टॉप न्यूज़ को मिला है इस ऑडियो में प्रमुख पति ने प्रखंड समिति सदस्य को फोन कर साफ तौर पर कहा है कि वह अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात भी न सोचें वरना उसे फूंक दिया जाएगा. मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य  (बी डी सी )सोनलाल राम ने राजपुर थाना मे प्रखंड प्रमुख रीता देवी के पति चंद्रशेखर प्रसाद के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कहा है कि, प्रखंड प्रमुख पति द्वारा जातिसूचक गाली-गलौज,  जान से मारने  तथा देख लेने के धमकी दी गई है. 

हालांकि, राजपुर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अभी तक किसी भी सदस्य द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने संबंधी कोई पत्राचार संबंधित अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया है.

दूसरी तरफ राजपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त करने के बाद मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- राजपुर से शंकर पांडेय की रिपोर्ट

















No comments