Header Ads

Buxar Top News: विद्यालय से बच्चा लेकर भागने का मंसूबा हुआ विफल ..



शनिवार को बुलाने पर बच्चों के परिजन नहीं पहुंचे तो बच्चों को नगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया. नगर थाना पुलिस ने बच्चों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि बच्चे रोहतास जिले के दिनारा क्षेत्र के रहने वाले हैं.

- शिक्षकों ने दिखाई तत्परता तो टला बड़ा हादसा.
- मां को जबरदस्ती उठा ले गए पट्टीदार, बच्चों को स्कूल से उठाने का किया प्रयास.
- टाउन थाना ने बच्चों को चाइल्ड लाइन के हवाले किया.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: विद्यालय में पढ़ने गए बच्चों को रिश्तेदार बन ले जाने का मंसूबा विफल हो गया. विद्यालय के शिक्षकों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया. शिक्षकों ने बच्चों को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने बच्चे को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया.


दोनों है सगे भाई बहन:

 शहर के स्टेशन रोड स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय में शहर के धोबी घाट के रहने वाले दो बच्चे पढ़ने जाते थे. गुरुवार को दोनों भाई बहन स्कूल में पढ़ने गए थे. इसी दौरान एक व्यक्ति स्कूल में प्रवेश कर बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रहा था. शिक्षक की नजर उस व्यक्ति पर पड़ गई.

शिक्षक ने की पूछताछ तो सामने आयी बात: 

 शिक्षक ने जब पूछताछ किया तो व्यक्ति ने अपने को बच्चों के दादा बताया. बच्चों से जब पहचान कराई गई तो बच्चों ने बताया ये हमारे पड़ोसी हैं. शिक्षकों ने संदेह के आधार पर बच्चे की मां से पूछताछ किया तो उसने बताया पट्टीदार उन्हें जबरदस्ती गांव लेकर चले आए हैं. वही उसने बच्चों को उन्हें सौपने से मना कर दिया. शिक्षकों ने गुरुवार को बच्चों को अपने पास रखा. शनिवार को बुलाने पर बच्चों के परिजन नहीं पहुंचे तो बच्चों को नगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया. नगर थाना पुलिस ने बच्चों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि बच्चे रोहतास जिले के दिनारा क्षेत्र के रहने वाले हैं. 

नहीं चाहते हैं परिजन, बक्सर में रहे महिला:

मामले में थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि दिनारा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपने बच्चों के साथ नगर के धोबी घाट मोहल्ले में रहती थी. जबकि उसके परिजन यह नहीं चाहते थे. वह चाहते थे कि महिला दिनारा में ही रहे. इसी दौरान शुक्रवार को वह महिला को लेकर दिनारा चले गए. लेकिन तब तक महिला द्वारा बच्चों को स्कूल भेज दिया गया था. मामला पुलिस के पास आया तो पुलिस ने बच्चों की मां से बात की. लेकिन उक्त महिला ने बच्चों को किसी और को सौंपा जाने से मना कर दिया. जिसके बाद उन्हें चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया.

















No comments