Buxar Top News:पुराने विवाद में अपहरण की नामजद प्राथमिकी दर्ज ।
दर्ज प्राथमिकी में नगर के समाहरणालय रोड की रहने वाली एक महिला ने अपने पति लक्ष्मण प्रसाद सिंह पिता रंगीला सिंह के अपहरण कर लेने की बात बताई है
- घरवालों को बार बार धमकी देते हुए 1 लाख रुपए देने अथवा बक्सर छोड़ देने की धमकी दिया करते थे आरोपी.
-कई दिनों से गायब हैं आवेदिका के पति, नहीं मिल रहा सुराग.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: पुराने विवाद के को लेकर एक व्यक्ति के अपहरण कर लिए जाने का मामला नगर थाने में दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी में नगर के समाहरणालय रोड की रहने वाली एक महिला ने अपने पति लक्ष्मण प्रसाद सिंह पिता रंगीला सिंह के अपहरण कर लेने की बात बताई है. उन्होंने कहा है कि उनका पुत्र नगर के रामरेखा घाट के समीप स्थित उज्जवल महिला विकास केंद्र में कार्य करता था, जहां उसने 2 दिसंबर 2017 को कार्य करना छोड़ दिया. उसके बाद मल्लाह टोली के रहने वाले अंकिता चौधरी तथा उनके पुत्र विवेक चौधरी एवं आदित्य चौधरी की पुत्री उन्हें बार बार धमकी देते हुए 1 लाख रुपए देने अथवा बक्सर छोड़ देने की धमकी दिया करते थे. इसी दौरान 2 जुलाई 2018 को उनके पति लक्ष्मण प्रसाद सिंह अपनी वेल्डिंग दुकान से गायब हो गए जिनका अभी तक पता नहीं चला है. महिला ने आशंका जताई है कि उनके पति का अपहरण उक्त तीनों लोगों के द्वारा अपराधियों की मिलीभगत से करा लिया गया है.
Post a Comment