Buxar Top News: दहेज खत्म करने के लिए डॉ स्मिता ने बुलंद की महिलाओं की आवाज निकाली गई पदयात्रा ..
डॉ स्मिता शर्मा ने कहा कि आज नारी को जागृत, समानता, वैधानिक दृष्टि, प्रगति और चहुमुखी विकास वाले इस युग अपनी वास्तविक भावना से हटकर दहेज प्रथा एक प्रकार से दबाव डालकर लाभ कमाने का सौदा और साधन बन गया है.
- कहा, अपने हक की लड़ाई के लिए महिलाओं को आना होगा आगे.
- पदयात्रा संपन्न होने के बाद अमर शहीदों को किया गया नमन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आजीविका कार्यालय से महिलओं ने दहेज खत्म करने के लिए अपनी आवाज बुलंद करना शुरु कर दिया. महिलाओं ने आजीविका कार्यालय से लेकर शहीद पार्क कमलदह तक शुक्रवार को मार्च निकाला. जिसके बाद कमलदह पार्क में एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया. जिसमें महिलओं ने दहेज खत्म करने को लेकर जमकर नारेबाजी की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नीतू सिंह ने किया. वहीं डॉ स्मिता शर्मा ने कहा कि आज नारी को जागृत, समानता, वैधानिक दृष्टि, प्रगति और चहुमुखी विकास वाले इस युग अपनी वास्तविक भावना से हटकर दहेज प्रथा एक प्रकार से दबाव डालकर लाभ कमाने का सौदा और साधन बन गया है. यह समाज के लिए अभिशाप बन गया है. इस युग में दहेज नौतिकता के लिए घोर अपमान बन गया है.उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दहेज के लिए विवाहिताओं की हत्या की जा रही है. अब महिलाओं को अपने हक की लडाई के लिए आगे आना होगा. साथ ही अपने उपर निर्भर भी होना होगा. बक्सर में कुछ दिनों में बहुत सी बेटियों की दहेज के लिए मौत के घाट उतारा गया है. महिलाओं को इसके खिलाफ अब आवाज बुलंद करनी होगी. मौके पर हेमलता कुमारी, ज्योति कुमारी, मुस्कान कुमारी, अंजली कुमारी, शिल्पी कुमारी,धुबाला कुमारी, मनिषा कुमारी, अभिषेक कुमार, मनोज राय, अरुण कुमार, गोलू राय समेत कई लोग मौजूद थे.
Post a Comment