Header Ads

Buxar Top News: शिव भक्तों की सेवा के लिए विद्यार्थी परिषद चला रहा है मोबाइल मेडिकल वैन ..



बक्सर से ब्रह्मपुर की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है लेकिन प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई व्यवस्था नहीं किया जाता है. जिसे देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डुमराव इकाई के कार्यकर्ताओं ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. 
- बक्सर से ब्रम्हपुर के बीच चलाया जा रहा है मेडिकल वैन.
- एक माह तक शिव भक्तों की सेवा करेंगे परिषद के कार्यकर्ता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में स्थित ब्रहमपुर धाम जहां पर बाबा बरमेश्वर नाथ का मंदिर है और श्रावण महीने के प्रत्येक सोमवारी एवं शिवरात्रि के दिन लाखों की संख्या में भक्त पहुंचकर जल चढ़ाते हैं कांवरिया भक्त बक्सर पवित्र रामरेखा घाट से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा करते हुए ब्रह्मपुर धाम को जाते हैं. बक्सर से ब्रह्मपुर की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है लेकिन प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई व्यवस्था नहीं किया जाता है. जिसे देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डुमराव इकाई के कार्यकर्ताओं ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. डुमराँव के कार्यकर्ताओं द्वारा ABVP मोबाइल मेडिकल सुविधा का लांच किया गया जिसमें प्राथमिक उपचार की सभी सुविधा उपलब्ध है. यह रथ बक्सर से ब्रम्हपुर धाम के बीच रास्ते में भ्रमण करता रहेगा और कांवरिया भक्तों के परेशानियों को दूर करेगा.

 रथ का पूजन करते हुए विधिवत शुरुआत सामाजिक कार्यकर्ता एवं संत जान सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर रमेश सिंह ने किया पूजन के बाद एक सभा का संबोधित करते हुए डॉक्टर सिंह ने कहा कि यह एक मानवतावादी कर्म है धर्म है और हम सब समाज में एक अनुकरणीय सोच के साथ इस कार्य को कर रहे हैं. जिसे मुकाम तक पहुंचाना है ज्ञात हो कि यह रात पूरे 1 महीने तक प्रत्येक सोमवारी एवं शिवरात्रि को शिव भक्तों को सुविधा प्रदान करेगा. कार्यक्रम का नेतृत्व ABVP के बक्सर और भोजपुर जिले के विभाग संयोजक दीपक यादव ने किया उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद लोगों के बीच एवं छात्रों के बीच सेवा भाव से राष्ट्रवादी विचारों को फैला रहा है. मौके पर पूरे रात उपस्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के  निर्वाचित  छात्र संघ कोषाध्यक्ष संटू मित्रा , अमृतांशु कुमार, नगर सह मंत्री बाबूलाल राम ,अभिषेक चौरसिया रोशन कुमार मृतन कुमार लक्ष्मण कुमार राम सुधांशु कुमार ने पूरी रात कांवरिया लोगों की उपचार किया.

















No comments