Header Ads

Buxar Top News: रेलवे ने तोड़ा वादा, 160 नहीं अब 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं गाड़ियां



बारिश के समय पुलियों के आसपास की पटरी के नीचे की मिट्टी का बहाव तेजी से हो जा रहा है. जिसके कारण लगातार पटरियों की मरम्मत करनी पड़ रही है. मरम्मत कार्य के दौरान सबसे अधिक प्रभाव गाड़ियों की गति पर पड़ता है। जब तक मरम्मत चलता रहता है तब तक गाड़ियां कॉशन में चलाई जाती हैं.
पुलिया के पास हुआ कटाव

- दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर ठीक नहीं है पुलियों की स्थिति.
- कई जगहों पर कॉशन पर 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की  रफ्तार से चलाई जा रही हैं गाड़ियां.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर- पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर पुल पुलियों की मरम्मत हो जाने के बाद रेलवे द्वारा दावा किया जा रहा था कि वह यात्रियों को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा का आनंद प्रदान कराएगा.

रेलवे नहीं पूरा कर पा रहा अपना वादा वादा:

रेलवे का यह दावा कहीं से भी सही-  साबित होता नहीं दिख रहा है। पुल-पुलियों की खराब स्थिति को देखते हुए रेलवे की ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। अब 160 किलोमीटर कौन कहे अब केवल 30 से  60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के बीच गाड़ियां चलाई जा रही है.

मानकों के अनुरूप नहीं हुआ है पुलियों का निर्माण इसलिए है ऐसी स्थिति: 

जानकार बताते हैं कि पुलियों को बनाए जाने के दौरान मानकों का पालन न किया जाना एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं कराया जाना अब रेलवे को भारी पड़ने लगा है. सही तकनीक से निर्माण ना होने के कारण बारिश के समय पुलियों के आसपास की पटरी के नीचे की मिट्टी का बहाव तेजी से हो जा रहा है. जिसके कारण लगातार पटरियों की मरम्मत करनी पड़ रही है. मरम्मत कार्य के दौरान सबसे अधिक प्रभाव गाड़ियों की गति पर पड़ता है। जब तक मरम्मत चलता रहता है तब तक गाड़ियां कॉशन में चलाई जाती हैं.

रविवार को गायब हो गई थी पटरियों के नीचे की मिट्टी, घंटों था परिचालन बाधित: 

रविवार को भी इसी तरह की परेशानी सामने आई थी। जिसके बाद रेल यातायात तकरीबन 5 घंटे तक प्रभावित रहा बाद में परिचालन शुरू होने के बाद भी गाड़ियों की गति पर नियंत्रण रखा गया. सोमवार को भी बड़का नुआव के समीप तथा कमरपुर हाल्ट के समीप पुलियों की मरम्मत का कार्य जारी रहा.

दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक यही स्थिति: 

सूत्रों की माने तो दानापुर से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक बनाई गई सभी पुलियों की स्थिति लगभग यही है. ऐसे में नियमित रूप से परेशानियों का सामना रेलवे को करना ही पड़ेगा. 


बेहतर तरीके से की जा रही है मरम्मत: 

स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि जिन जगहों पर पुलियों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना थी उन्हें रविवार को ही ठीक कर लिया गया था लेकिन सोमवार को भी पुनः उनकी बेहतर तरीके से मरम्मत की जा रही थी. मरम्मति के कार्य की देखरेख के लिए दानापुर से विशेष तकनीशियन भी बक्सर हुए थे. बहरहाल, जब तक रेलखंड की पटरियों और पुलियों को दुरुस्त नहीं किया जाएगा तब तक रेलवे का वादा अधूरा ही है.

















No comments