Buxar Top News: निजी स्वार्थ के लिए जनहित के कार्य मे व्यवधान डाल रहे हैं ग्रामीण-बीडीसी प्रतिनिधि।
उनका कहना है कि स्थानीय गांव के सभी ग्रामीण एवम आस-पास के गांव बेलहरी, कंजिया, आथर आदि गांवों को जोड़ने के लिए ग्रामीणों के द्वारा सड़क निर्माण के लिए बार-बार अनुरोध किया जा रहा था.
- नावानगर प्रखंड के बेलहरी पंचायत का है मामला.
- ग्रामीण ने लगाया था मुखिया पति व बीडीसी पति पर दबंगई का आरोप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर थाना क्षेत्र के बेलहरी पंचायत स्थित परसागंडा गांव के वार्ड पार्षद पति नवीन प्रधान ने बताया है कि उनके ऊपर गांव के ही रहने वाले रामदास प्रधान के द्वारा लगाया गया दबंगई का आरोप पूरी तरह से गलत है. उनका कहना है कि स्थानीय गांव के सभी ग्रामीण एवम आस-पास के गांव बेलहरी, कंजिया, आथर आदि गांवों को जोड़ने के लिए ग्रामीणों के द्वारा सड़क निर्माण के लिए बार-बार अनुरोध किया जा रहा था. इस कार्य के लिए सभी ग्रामीण जनता एवं आसपास के गांवों के लोगों का सहयोग जनप्रतिनिधियों को मिला तथा उसके बाद शिकायतकर्ता रामदास प्रधान तथा उनके अन्य परिजनों की स्वेच्छा से उनके जमीन से होते हुए सड़क का निर्माण कराया गया. ऐसे में शिकायतकर्ता का यह कहना की उनके साथ जबरदस्ती की गई है पूरी तरह से बेबुनियाद है. वार्ड पार्षद पति ने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता सदैव विकास के कार्यों में बाधा डालते रहते हैं. नवनिर्मित सड़क से बहुत सारे गांव जुड़ रहे हैं इससे हजारों ग्रामीण जनता का लाभ होने वाला है लेकिन फिर भी अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए रामदास प्रधान सड़क बनने में व्यवधान पैदा कर रहे हैं.
Post a Comment