Header Ads

Buxar Top News: निबंधन एवं परामर्श केंद्र में पेड़ लगा कर आयोजित हुआ विदायी सह स्वागत समारोह ..



समारोह  के साथ किया गया. विदाई के मौके पर तत्कालीन और नये जिला योजना पदाधिकारी द्वारा पेड़ लगाया गया. विदित हो कि उनका स्थानतरण उप निदेशक के पद पर योजना विभाग पटना में हो गया है.

- योजना पदाधिकारी को दी गई विदाई.
- नए अधिकारी का किया गया स्वागत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र बक्सर की ओर से भव्य विदाई सम्मान- समारोह  के साथ किया गया. विदाई के मौके पर तत्कालीन और नये जिला योजना पदाधिकारी द्वारा पेड़ लगाया गया. विदित हो कि उनका स्थानतरण उप निदेशक के पद पर योजना विभाग पटना में हो गया है.
कार्यालय कर्मियों की ओर से अजय कुमार को फूल माला पहनाकर व अंगवस्त्र सहित बुके देकर सम्मान के साथ नमः आँखों से विदा दी गई. समारोह की अध्यक्षता नये जिला योजना पदाधिकारी श्री कौशल कुमार यादव ने तथा संचालन प्रभारी प्रबंधक पंकज कुमार ने किया. विदाई समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने उनके कार्यकाल की प्रशंसा की.

उन्होंने कहा कि जटिल से जटिल समस्याओं को भी विधि अनुकूल तरीके से हल करवाते थे. एस डब्लू व नितेश पांडेय ने बताया कि वे समय को कभी भी नहीं देखते हुए देर रात तक कार्यालय का कार्य निपटारा कर देते थे. उन्होंने सात निश्चय में  जिला को हमेशा ऊपर रखने में अहम योगदान दिया है. उनसे पूरा कार्यालय को बहुत कुछ सीखने को मिला ऐसे अधिकारी की कमी बक्सर के लिए हमेशा खलेगी. उन्होंने बताया कि श्री कुमार सभी कर्मियों को अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते थे.


वहीं कार्यक्रम में साथ ही नये जिला योजना पदाधिकारी श्री कौशल कुमार यादव को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया.
इस मौके पर अवर योजना पदाधिकारी जय प्रकाश शर्मा , सहायक प्रबंधक सलिल कुमार, प्रमोद कुमार मीता सिंह राहुल कुमार, मनीष कुमार सहित कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे.

















No comments