Header Ads

Buxar Top News: गाँवों की ओर चले जिलाधिकारी, विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही चौपाल का हुआ आयोजन ।



कार्यो में तेजी लाने का अधिकारियों व जनप्रतिनिधयो को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हालात में सात निश्चय योजनाओं की राशि वार्ड सदस्य के खाते में ही जानी चाहिए वर्ना अधिकारियों पर सख्त करवाई होगी. 

- किसानों ने लगाई गुहार, किसानों के हितार्थ योजनाओं की नहीं मिल रही जानकारी.
- किसानों की समस्याओं के निराकरण के पश्चात ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  शनिवार को चौगाईं प्रखंड कार्यालय के प्रांगण मे जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने समीक्षा बैठक की. बैठक में किसानों के हितों पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बिना भूमि वाले किसानो को मुर्गी पालन, बकरी पालन, पापड़ संबंधित रोजगार से जुड़ने पर बल दिया व भूमिवाले किसानों को कृषि के अलावा बागवानी से जुड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार बागवानी में अच्छा खासा अनुदान दे रही है. किसान खेती, बागवानी करें व सरकारी अनुदान प्राप्त करें. किसानों ने जिलाधिकारी के सामने नहर में पानी नहीं आने व वित्तीय वर्ष 2016 - 2017 के अनुदान का पैसा नहीं आने की बात रखी गयी व जिले से किसानों के सहायतार्थ मिलने वाली किसी भी प्रकार की जानकारी प्रखंड से नहीं मिलने की बात कही. 

किसानों की समस्या सुनने के बाद जिलाधिकारी ने जल्द अनुदान की राशि देने का अधिकारियो को निर्देशित किया. जिलाधिकारी ने किसानों के साथ साथ प्रखंड में चल सात निश्चय योजना के कार्यो की जानकारी ली व कार्यो में तेजी लाने का अधिकारियों व जनप्रतिनिधयो को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हालात में सात निश्चय योजनाओं की राशि वार्ड सदस्य के खाते में ही जानी चाहिए वर्ना अधिकारियों पर सख्त करवाई होगी.  सात निश्चय के कार्यो में जिलाधिकारी में हर घर नल योजना व नाली निर्माण पर ज्यादा जोर दिया तथा प्रखंड के सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियो से 15 अगस्त तक प्रखण्ड को ओडीएफ करने का निर्देश दिए तथा लोगो से कहा की शौचालय निर्माण में सिर्फ सोख्ता शौचालय बनाने वालो को को ही सरकारी अनुदान मिलेगा, इसलिए सभी लोग सिर्फ सोख्ता शौचालय का ही निर्माण करें.


बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ललन प्रसाद, अंचलाधिकारी कुमार नललिकांत, प्रखंड विकास पधाधिकारी सैयद सरफराजुद्दीन अहमद सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. 

ओझा बरांव में चौपाल आयोजित:

चौगाई प्रखंड मुख्यालय के परिसर में कार्यक्रम समापन के बाद जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह द्वारा प्रखंड के मसरियाँ पंचायत अंतर्गत ओझा बरांव गांव में चौपाल लगायी गयी.  

इस दौरान केयर इंडिया , आंगनबाड़ी शहीद विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला गया. साथ ही ग्रामीणों से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रहे कार्य एवं शौचालय के बारे में विधिवत जानकारी ली गई. जिलाधिकारी को पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी. 

बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए रजनीश प्रताप की रिपोर्ट.

















No comments