Header Ads

Buxar Top News: स्व. ऋषिकेश तिवारी: एक युग का अंत !

गाँव कभी छूटा नहीं, शहर कभी जुड़ा नहीं, निमेज़ और ब्रह्मपुर चौरास्ता तक मे ही राजनीतिक फ़लसफ़ा रही. सादगी ऐसा कि विधानसभा से बाहर निकलकर बस पर विधायक सीट पर बैठकर चौरास्ता पर उतर जाया करते थे.

- तीन बार विधायक अधिवक्ता एवं सहकारिता बैंक के अध्यक्ष रह चुके थे पूर्व मंत्री.
- जीवन भर लड़ते रहे गरीब-गुरबों की लड़ाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ब्रह्मपुर के तीन बार के विधायक रहे,अधिवक्ता और सहकारिता बैंक भोजपुर के अध्यक्ष ऋषिकेश तिवारी का आज देहावसान से एक युग का अंत हो गया है.
1929 में जन्मे स्व तिवारी 1960 में पटना विश्वविद्यालय से विधि स्नातक डिग्री हासिल कर आरा और बक्सर व्यवहार न्यायालय में प्रैक्टिस कर ,1968 में अपने गांव निमेज का मुखिया चुने गए फिर 1972 में ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुन लिये गए 1985 में मंत्री भी बन गए,लेकिन गवई जीवन से ता जीवन जुड़े रहे.
वकालत का ज्ञान उन्हें गरीब गुरबा की लड़ाई लड़ने पर बाध्य करता रहा।कभी दारोग़ा से लड़े कभी अधिकारी से लड़े, अपराधी भी मिला उससे भी लड़े, ब्रह्मपुर के कई दबंग उनकी दबंगई के आगे बौने हो जाते थे.
स्व तिवारी बगल के शिवानंद तिवारी की तरह ए सी और सोफे पर राजनीति नहीं किये क्योंकि उनके पास स्व रामानंद तिवारी जी का संस्कार था, गाँव कभी छूटा नहीं, शहर कभी जुड़ा नहीं, निमेज़ और ब्रह्मपुर चौरास्ता तक मे ही राजनीतिक फ़लसफ़ा रही.
सादगी ऐसा कि विधानसभा से बाहर निकलकर बस पर विधायक सीट पर बैठकर चौरास्ता पर उतर जाया करते थे.
गाँव गिराव किसी की समस्या हो संवेदनशील ढंग से सुनते रहे औऱ समाधान करते रहे. उनकी समस्या बानगी के तौर पर आरा के एक पत्रकार की शादी में बारात वाली ओझा बस का भाड़ा कम करा दिये ताकि लड़की के बाप को कोई परेशानी नहीं हो.
निमेज़ का शांत मध्यमवर्गीय मकान से नहीं लगता कि किसी मुखिया, ज़िला परिषद अध्यक्ष ,विधायक फिर मंत्री का मकान हो?
नहीं कोई गाड़ी नहीं कोई लाव लश्कर लेकिन दबंगई ऐसी की चौरास्ता चुप हो जाए.

उनका देहावसान ज़िले में एक राजनीतिक युग का अंत कर दिया। निमेज़ गांव से ही सादगी का राजनीति का सूत्रपात कर एक दिशा दिया कि उद्देश्य निर्मल हो तो गाँव से भी मंत्री बना जा सकता है.
यह महज संयोग ही है कि देहावसान भी अपने गाँव निमेज़ में ही हुआ.
विनम्र श्रद्धांजलि.

- कौशलेंद्र ओझा.

















No comments