Header Ads

Buxar Top News: बड़ी खबर: जिले में बढ़ते अपराध पर चिंतित हैं मुख्यमंत्री, सदर विधायक ने जताया आभार ..



मुख्यमंत्री ने जन भावना को समझते हुए जनहित में निष्क्रिय और नाकारा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के विरुद्ध उनके चलाए गए आंदोलन पर संज्ञान लेते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भेजकर जिले की स्थिति को नजदीक से समझने का काम किया.

- एक माह के भीतर ही 3 वरीय पुलिस पदाधिकारियों का हुआ बक्सर आगमन.
- जनहित में विधायक की मांग, जनहित में हटाए जाए निष्क्रिय एसपी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले की गिरती विधि व्यवस्था का संज्ञान मुख्यमंत्री ने लिया है. जिसके बाद उन्होंने अपने मातहतों को लगातार जिले की विधि व्यवस्था का जायजा लेने के लिए भेजा है. इसी क्रम में जुलाई में ही तीन वरीय पुलिस पदाधिकारियों का आगमन बक्सर हो चुका है. 

वरीय अधिकारियों ने माना जिले में बेलगाम हो चुके हैं अपराधी:

सबसे पहले डीआईजी विनय कुमार 5 जुलाई 2018 को बक्सर पहुंचे. तत्पश्चात 6 जुलाई को एडीजी जितेंद्र कुमार भी बक्सर पहुंचे, साथ ही साथ 18 जुलाई को डीजीपी के एस द्विवेदी का आगमन बक्सर हुआ. एक ही माह में तीन वरीय पुलिस पदाधिकारियों का बक्सर पहुंचना कहीं ना कहीं संकेत देता है कि सुबह की सरकार भी  बक्सर जिले में बढ़ते अपराध को लेकर चिंतित है. बक्सर पहुँचे डीजीपी ने 19 जुलाई को समीक्षा बैठक कर अपराध नियंत्रण के लिए विभिन्न सुझावों से पुलिस के बड़े अधिकारियों को अवगत कराया. मीडिया के सामने भी डीजीपी ने स्पष्ट शब्दों में इस बात को स्वीकार किया कि जिले में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं तथा उन पर नियंत्रण पाने के लिए विशेष रणनीति बनाए जाने की जरूरत है. 

सदर विधायक ने संपूर्ण जनता की तरफ से मुख्यमंत्री का जताया आभार:

सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने बक्सर की सम्पूर्ण जनता की ओर से मुख्यमंत्री की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा है कि, मुख्यमंत्री ने जन भावना को समझते हुए जनहित में निष्क्रिय और नाकारा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के विरुद्ध उनके चलाए गए आंदोलन पर संज्ञान लेते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भेजकर जिले की स्थिति को नजदीक से समझने का काम किया. उन्होंने आशा जताई कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री अपराध पर नियंत्रण पाने में विफल हो चुके एसपी को बक्सर से हटाते हुए पब्लिक फ्रेंडली माहौल में अपराध पर नियंत्रण करने में सक्षम पुलिस अधिकारी को बक्सर में पदस्थापित कराएंगे.

















No comments