Header Ads

Buxar Top News: एक ही हैं भगवान और भागवत - आचार्य बनमाली जी महाराज ।



भगवान का ही अक्षर स्वरूप श्रीमद् भागवत जी है. यह साक्षात भगवान कृष्ण की  वांग्मयी मूर्ति है. उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से भक्त जन्म-जन्मांतर के पाप कर्मों के फल से मुक्त होकर मोक्ष को प्राप्त करता है.

- कथा के प्रथम दिवस बनमाली जी महाराज ने बताया भागवत कथा का महात्म्य.
- कथा के पहले दिन जुटी भक्तों  की भीड़.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार से श्री त्रिदंडी देव समाधि मंदिर में पंच दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ किया गया. कथावाचन श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी के कृपापात्र शिष्य जगद्गुरु रामानुजाचार्य बद्रीनाथ "बनमाली" जी महाराज ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान और भागवत एक ही हैं. इनमें भेद नहीं जानना चाहिए. क्योंकि भगवान का ही अक्षर स्वरूप श्रीमद् भागवत जी है. यह साक्षात भगवान कृष्ण की  वांग्मयी मूर्ति है. उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से भक्त जन्म-जन्मांतर के पाप कर्मों के फल से मुक्त होकर मोक्ष को प्राप्त करता है.

कथा के पहले दिन भागवत भक्तों की भीड़ जुटी रही.


















No comments