Header Ads

Buxar Top News: निबंधन कार्यालय के भवन पर गिरा विशाल पेड़, टूटी छत ..



जहां आमतौर पर मूल दस्तावेज लेने वालों की  भीड़-भाड़ रहती है या दुर्घटना उसी भवन के साथ हुई है पेड़ की मोटी टहनी पुराने भवन के ऊपर लगे सीमेंटेड एसबेस्टस को तोड़ते हुए अंदर घुस गई है.

- मिट्टी की नमी बढ़ जाने के कारण गिर गया पेड़.
- भवन खाली होने के कारण टला बड़ा हादसा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर में तीन दिनों से हो रही लगातार वर्षा के कारण मिट्टी की नमी बढ़ गई है जिससे कि कई जगहों पर पेड़ों के उखड़ने की बात सामने आई है इसी क्रम में जिला निबंधन कार्यालय के भवन पर रविवार की दोपहर बाद तेज आंधी-पानी के चलते गुलमोहर का विशाल पेड़ कार्यालय के रिकॉर्ड रूम के भवन पर गिर गया. जिससे भवन क्षतिग्रस्त हो गया है. गनीमत थी कि रविवार को  कार्यालय बंद था. जिससे बड़ा हादसा टल गया. 

बताया जा रहा है कि भवन के पश्चिम वाले भाग में जहां आमतौर पर मूल दस्तावेज लेने वालों की  भीड़-भाड़ रहती है या दुर्घटना उसी भवन के साथ हुई है पेड़ की मोटी टहनी पुराने भवन के ऊपर लगे सीमेंटेड एसबेस्टस को तोड़ते हुए अंदर घुस गई है.बताया जा रहा है कि घटना अगर सोमवार को हुई होती तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. सोमवार को पेड़ को काट कर हटाया गया तथा फिर मरम्मत का कार्य शुरु कराया गया.

















No comments