Buxar Top News: ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल ..
शाम 5:30 बजे हुई इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायलों को ट्रैक्टर पर लादकर राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां इलाज के दौरान संतोष की मौत हो गई.
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- राजपुर थाना क्षेत्र में पलट गया ट्रैक्टर दब गए लोग.
- चौसा से शवदाह कर वापस घर जा रहे थे लोग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चौसा से बक्सर लौट रहे एक ट्रैक्टर के पलटने से ट्रैक्टर पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जिसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का नाम संतोष राय(45 वर्ष) बताया जा रहा है. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी लोग चौसा गंगा घाट से शवदाह कर वापस राजपुर थाना के नवागांव लौट रहे थे. इसी बीच कोचस-बक्सर मुख्य मार्ग पर मसढियाँ गांव के सामने ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया.
शाम 5:30 बजे हुई इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायलों को ट्रैक्टर पर लादकर राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां इलाज के दौरान संतोष की मौत हो गई. दूसरी तरफ घटना में घायल हुए अन्य लोगों में बाला राजभर, तारकेश्वर राय, काशी राय समेत 9 लोग शामिल हैं.
Post a Comment