Header Ads

Buxar Top News: चीनी इलाके में हुए गोलीकांड में दर्ज हुआ मामला ..



थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज होने के साथ ही घायल के द्वारा बताए गए हुलिए के अपराध कर्मियों को चिन्हित करते हुए मामले की तफ्तीश की जा रही है.शीघ्र ही अपराध कर्मी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

- घायल रोहित चतुर्वेदी के फर्द बयान पर दर्ज किया गया है मामला.
- बताए गए हुलिए के अनुसार अपराधियों की शिनाख्त करने की कोशिश में लगी है पुलिस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मनबढ़ अपराधियों की गोली के शिकार हुए नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल मोहल्ले के निवासी रोहित चतुर्वेदी के फर्द बयान के आधार पर नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले में नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि रोहित चतुर्वेदी ने अपने फर्द बयान में बताया है कि घटना की रात वह अपने घर के समीप पहुंचा ही था कि एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन पतले-दुबले युवकों ने उस पर गोलियां दाग दी. जिससे वह घायल हो गया. हालांकि, उसने तीनों में से किसी भी अपराध कर्मी को पहचानने का दावा नहीं किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज होने के साथ ही घायल के द्वारा बताए गए हुलिए के अपराध कर्मियों को चिन्हित करते हुए मामले की तफ्तीश की जा रही है.शीघ्र ही अपराध कर्मी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.


ज्ञात हो कि पिछले 2 जुलाई के रात्रि तकरीबन 8:45 बजे अज्ञात अपराध कर्मियों ने नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल के रहने वाले व्यवसायी रोहित कुमार चतुर्वेदी (33 वर्ष) पर जानलेवा हमला किया था. जिसमें उन्हें नाक में तथा हाथ में गोलियां लगी थी. बाद में गंभीर हालत में उन्हें वाराणसी भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य में पहले से बेहतर महसूस कर रहे घायल युवक ने अपना फर्द बयान पुलिस को दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

















No comments