Buxar Top News: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला नगर, 100 की संख्या में आए अपराधियों ने मचाया तांडव, महिला गंभीर, मासूम भी हुआ घायल ..
सभी अपराधियों ने दर्जनों पिस्टल एवं तलवार लाठी प्रसाद जैसे हथियार लिए हुए थे. अपराधियों ने अचानक गोलीबारी करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. अपराधियों ने गोपाल चौधरी की दुकान में तोड़फोड़ करते हुए घर में घुसकर भी उत्पात मचाया.
मौके पर अफरातफरी का माहौल |
- जमीन विवाद में मल्लाह टोली में चली गोलियां.
- नगर थाना पुलिस ने दो को लिया हिरासत में.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र का मल्लाह टोली गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. सुबह 9:30 बजे हुई इस घटना में लगभग 100 से 150 की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत का माहौल कायम कर दिया. इस क्रम में उन्होंने घर में घुसकर महिलाओं से भी मारपीट की. जिसमें एक 4 वर्षीय मासूम तथा एक महिला घायल गंभीर रुप से हो गई.
घटना के संबंध में स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लाह टोली के रहने वाले गोपाल चौधरी तथा सोहनी पट्टी के रहने वाले बैजनाथ चौधरी के बीच हनुमान फाटक के समीप मल्लाह टोली में जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद था. मल्लाह टोली के रहने वाले गोपाल चौधरी का दावा है कि वर्ष 2002 में उन्होंने इस जमीन को अपने नाम से रजिस्ट्री करायी थी. बावजूद इसके बैजनाथ चौधरी ने बाद में गलत तरीके से उसी जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम से करा ली एवं जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने लगे. हालांकि, गोपाल चौधरी का परिवार वर्षों से इसी मकान में रहता चला आ रहा है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की सुबह तकरीबन 9:30 बजे बैजनाथ चौधरी के पक्ष से तकरीबन 100 से डेढ़ सौ की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने गोपाल चौधरी के घर पर हमला बोल दिया.
सभी अपराधियों ने दर्जनों पिस्टल एवं तलवार लाठी प्रसाद जैसे हथियार लिए हुए थे. अपराधियों ने अचानक गोलीबारी करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. अपराधियों ने गोपाल चौधरी की दुकान में तोड़फोड़ करते हुए घर में घुसकर भी उत्पात मचाया तथा घर के कई सामानों को लेकर भाग भी गए. इस दौरान हुए मारपीट में अपराधियों ने घर के महिलाओं तथा बच्चों को भी नहीं बख्शा तथा उनसे भी मारपीट की जिसमें एक महिला उर्मिला देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई तथा एक बच्चा घायल हो गया.
मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने गोपाल चौधरी के पुत्र आदित्य कुमार चौधरी तथा बैजनाथ चौधरी को हिरासत में ले लिया. मामले में पीड़ित परिवार के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक सोहनी पट्टी के पूर्व वार्ड पार्षद राजेश यादव, गोला बाजार के सन्नी कुमार, खलासी मोहल्ले के महेश कुमार, बिरजू पासवान के द्वारा 10 से 12 राउंड गोलियां चलाई गई है. इसके अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों ने मौके पर जमकर उत्पात मचाया दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोग दहशत में हैं.
Post a Comment