Header Ads

Buxar Top News: अवैध संबंध बनाने की चाहत में रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या..



रिटायर्ड कर्मचारी नंद बिहारी हत्याकांड का मुख्य आरोपित गुड्डू झाड़ फूंक और राजमिस्त्री का काम करता था. सोंवा गांव के धर्मेंद्र रजक का घर बनाने के दौरान गुड्डू उसकी पत्नी के साथ अवैध संपर्क में आया था. नंदबिहारी की हत्या के तार  भी गुड्डू के अवैध संबंध से जुड़ी है

- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नंद बिहारी ने सोंना गांव के धर्मेंद्र रजक को 50,000 रुपया सुद पर दिया था.

- नंदबिहारी पैसे के बदले धर्मेन्द्र की पत्नी पर डाल रहा था बुरी नजर व पत्नी  के अवैध आशिक गुड्डू ने कर दी कर्मचारी की हत्या.

बक्सर टॉप न्यूज: कृष्णाब्रह्म के सोंवा गांव में रिटायर्ड कर्मचारी नंद बिहारी चौहान हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया. पुलिस ने हत्या में शामिल एक अन्य अभियुक्त को भी एक देसी कट्टा और पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. अवैध संबंध बनाने की चाहत में प्रेमी गुड्डू ने मारी कर्मचारी को गोली. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसपी राकेश कुमार ने बताया कि 20 जुलाई को सोंवा गांव में नंद बिहारी चौहान की हत्या हो गई थी. पुलिस ने मौके से एक मोबाइल बरामद किया था. मोबाइल के जांच के बाद हत्या की गुत्थी सुलझ गई. एसपी ने आगे बताया कि घटनास्थल से बरामद मोबाइल एक अपराधी का था. पुलिस के लगातार दबाव के कारण हत्या का मुख्य आरोपी बगेन के गुड्डू खान ने कोर्ट में समर्पण कर दिया था. गुड्डू को रिमांड पर लेकर हुए पूछताछ में हत्या का खुलासा हो गया. एसपी ने बताया कि हत्या में आरा जिला के मेघनाथ राम को बिहियां थाना के नीरमपुर गांव से दो देसी कट्टा और पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों  से पूछताछ के बाद एसपी ने बताया कि नंद बिहारी ने सोंवा गांव के धर्मेंद्र रजक को ₹50000 सुद पर दिया था. बदले मे नंदबिहारी  धर्मेंद्र की पत्नी पर बुरा नियत डाल रहा था. जिसकी भनक धर्मेंद्र की पत्नी के प्रेमी गुड्डू को लग गया एवं उसने हत्या की साजिश रच डाली. हत्या के क्रम में अपराधियों ने सोंवा गांव के राकेश यादव को टॉर्च जलाने से गुस्साए अपराधियों ने गोली मार दी थी.


















x

No comments