Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: 15 अगस्त से शुरू हो रहा हैप्पीनेस कोर्स, श्री श्री रवि शंकर के सम्मुख बैठकर जान पाएंगे जीवन की समस्याओं का हल ..



एक स्वर्णिम अवसर है उस कृपा को साक्षात महसूस करने का.और लोगों को बताने का. उन्होंने बताया कि 17-19 अगस्त को पूरे भारत में आनंद उत्सव मनाया जाएगा. जिसमें स्वयं गुरुदेव वेबकास्ट प्रसारण से  हैप्पीनेस प्रोग्राम कराएँगे.
देखें वीडियो:

- जीवन की विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे व्यक्तियों को मिलेगा समाधान.
- 15 अगस्त से हो रही है हैप्पीनेस कोर्स की शुरुआत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आर्ट ऑफ लिविंग  के हैप्पीनेस कोर्स को बक्सर के लोगों को स्वयं श्री श्री रविशंकर के सम्मुख बैठकर करने का मौका मिलेगा. इस बाबत जानकारी देते हुए संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर दीपक पांडेय ने बताया कि जब लोगों से आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस कोर्स के बारे में बात की जाती है तो अक्सर लोग पूछते हैं कि क्या श्रीश्री रविशंकर जी ये कोर्स खुद कराएँगे?  तब हम भी प्रार्थना करते हैं कि काश खुद गुरू जी हमें भी अपने श्री मुख से कोर्स कराएँ. अब हम सब के लिए एक स्वर्णिम अवसर है उस कृपा को साक्षात महसूस करने का.और लोगों को बताने का. उन्होंने बताया कि 17-19 अगस्त को पूरे भारत में आनंद उत्सव मनाया जाएगा. जिसमें स्वयं गुरुदेव वेबकास्ट प्रसारण से  हैप्पीनेस प्रोग्राम कराएँगे.

उन्होंने बताया कि बक्सर में यह कोर्स दो पालियों में शुरू होने जा रहा है जिसमें पहली पाली में 15 से 19 अगस्त को सुबह 6 से 8:30 बजे का समय निर्धारित किया गया है.

वहीं दूसरी पाली में 17 से 19 अगस्त तक यह कार्यक्रम कराना है. जिसका समय शाम 6 से 9 बजे निर्धारित है.

उन्होंने बताया कि दोनों पालियों का समापन एकसाथ रविवार 19 अगस्त को सुबह 9 से 1 बजे के बीच किया जाएगा.

जीवन की  समस्याओं से जूझ रहे  लोगों को लोगों को अपने नव स्वरूप को जानकर अधिक अपने व्यक्तित्व का विकास करने में यह कोर्स सहायक होगा. उन्होंने कहा कि इस कोर्स में शामिल होने के लिए इन नंबरों पर किया जा सकता है।  -9546383297,9431438584,8544366310


















No comments