Header Ads

Buxar Top News: सुबह के बाद शाम में भी हुई फायरिंग, 95 लोगों पर एफआईआर. पुलिस ने कहा- नहीं मिले गोलीबारी के प्रमाण ..



इस मामले में एक पक्ष ने पांच नामजद के साथ 50 अन्य के विरुद्ध तथा दूसरे पक्ष ने दस नामजद समेत 30 अज्ञात के विरुद्ध देर शाम प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. 
मंगलवार की सुबह घटनास्थल का नज़ारा

- नगर थाना क्षेत्र के मल्लाह टोली इलाके की घटना.
- मंगलवार की सुबह हुई थी मारपीट एवं गोलीबारी की घटना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जमीनी विवाद में मंगलवार नगर थाना क्षेत्र के जिस इलाके में गोलीबारी की बात सामने आयी थी बताया जा रहा है कि देर रात उसी इलाके में पुनः गोलीबारी हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर गहन जांच-पड़ताल की. 

मामले में थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गोलीबारी की बात संदेहास्पद प्रतीत हो रही है.  


ज्ञात हो कि मंगलवार की सुबह सूरज भट्ठी मोड़ पर दो कट्ठा जमीन के लिए दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी जिसमें गोलीबारी के साथ-साथ जमकर लाठी डंडे चले थे. इस घटना में एक महिला समेत एक बच्चा जख्मी हो गया था.  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक पक्ष के आदित्य चौधरी के साथ विवेक चौधरी तथा दूसरे पक्ष के बैजनाथ चौधरी के साथ अवधेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एक पक्ष ने पांच नामजद के साथ 50 अन्य के विरुद्ध तथा दूसरे पक्ष ने दस नामजद समेत 30 अज्ञात के विरुद्ध देर शाम प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. 


बताया जा रहा है कि घटना को लेकर जारी तनाव को देखते हुए पुलिस सुबह से ही घटनास्थल पर थी। लेकिन रात दस बजे के करीब सबकुछ सामान्य देखते हुए पुलिस वहां से चली गई। पुलिस के जाते ही रात के 11 बजे विवादित मकान के दरवाजे पर अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। 

इस बाबत थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि देर रात गोलीबारी की सूचना मिलते ही मामले की छानबीन के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई.  घटनास्थल से बरामद एक खोखा उन्हें दिखाया गया. हालांकि, उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में गोली चलने की बात साबित नहीं हो रही है. बहरहाल, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के बीच भय का माहौल कायम हो गया है.

















No comments